Hindi

डिंपल यादव की बेटियां: अदिति कर रही पॉलिटक्स की पढ़ाई, टीना का प्लान?

Hindi

डिंपल यादव की दो बेटियां अदिति और टीना यादव

अखिलेश यादव UP के पूर्व CM और समाजवादी पार्टी के प्रमुख, की शादी डिंपल यादव से हुई है। उनके तीन बच्चे हैं: दो बेटियां और एक बेटा। बड़ी बेटी अदिति यादव और छोटी बेटी टीना यादव हैं।

Image credits: social media
Hindi

लाइमलाइट में रहती हैं डिंपल यादव की बड़ी बेटी अदिति

अखिलेश यादव और डिंपल की बड़ी बेटी अदिति अक्सर मीडिया की सुर्खियों में रहती है। हाल ही में लोकसभा चुनाव में उन्होंने सक्रिय भूमिका निभाई और लंदन से यूपी चुनाव प्रचार के लिए आईं थीं।

Image credits: aditi yadav instagram
Hindi

टीना यादव रहती हैं मीडिया से दूर

डिंपल यादव की छोटी बेटी टीना यादव मीडिया से कम ही संपर्क में रहती हैं और उनकी लाइफस्टाइल को लेकर कम जानकारी है।

Image credits: Instagram
Hindi

अदिति यादव लंदन से कर रहीं पॉलिटिक्स और इंटरनेशनल रिलेशन की पढ़ाई

अदिति यादव यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (UCL) से पॉलिटिक्स और इंटरनेशनल रिलेशन की पढ़ाई कर रही हैं। उन्होंने 2020 में 12वीं की परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक हासिल किए थे।

Image credits: aditi yadav instagram
Hindi

डिंपल यादव की छोटी बेटी टीना यादव पूरी कर रही स्कूली पढ़ाई

अखिलेश यादव और डिंपल यादव की छोटी बेटी टीना यादव अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी कर रही हैं और अभी मीडिया की सुर्खियों से दूर रहती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

अदिति यादव को घुड़सवारी का शौक

अदिति यादव को बैडमिंटन और घुड़सवारी का शौक है।

Image credits: aditi yadav instagram
Hindi

टीना यादव की संगीत में रुचि

अदिति यादव की छोटी बहन यानी टीना यादव संगीत में रुचि रखती हैं और उन्हें पियानो बजाने का शौक है।

Image credits: Instagram
Hindi

डिंपल यादव की बेटियों का लाइफस्टाइल

अखिलेश यादव और डिंपल यादव ने अपने बच्चों को हर सुख-सुविधा दी है, लेकिन वे डाउन टू अर्थ भी हैं। राजनीतिक भागदौड़ के बीच दोनों अपने बच्चों के साथ समय बिताना पसंद करते हैं।

Image credits: aditi yadav instagram

IQ Test: रिया ने बताया, मां के देवर की छोटी बेटी से दोस्त का रिश्ता!

मुलायम की बहुओं में कौन ज्यादा पढ़ी-लिखी, एक योगी के साथ-दूसरी खिलाफ

मेडिकल ट्रेनीज की बल्ले-बल्ले! NBEMS ने स्टाइपेंड में किया बड़ा बदलाव

कौन हैं मुंबई के डब्बावाले, जिनकी कहानी पढ़ेंगे छात्र