डिंपल यादव की बेटियां: अदिति कर रही पॉलिटक्स की पढ़ाई, टीना का प्लान?
Education Sep 11 2024
Author: Anita Tanvi Image Credits:Instagram
Hindi
डिंपल यादव की दो बेटियां अदिति और टीना यादव
अखिलेश यादव UP के पूर्व CM और समाजवादी पार्टी के प्रमुख, की शादी डिंपल यादव से हुई है। उनके तीन बच्चे हैं: दो बेटियां और एक बेटा। बड़ी बेटी अदिति यादव और छोटी बेटी टीना यादव हैं।
Image credits: social media
Hindi
लाइमलाइट में रहती हैं डिंपल यादव की बड़ी बेटी अदिति
अखिलेश यादव और डिंपल की बड़ी बेटी अदिति अक्सर मीडिया की सुर्खियों में रहती है। हाल ही में लोकसभा चुनाव में उन्होंने सक्रिय भूमिका निभाई और लंदन से यूपी चुनाव प्रचार के लिए आईं थीं।
Image credits: aditi yadav instagram
Hindi
टीना यादव रहती हैं मीडिया से दूर
डिंपल यादव की छोटी बेटी टीना यादव मीडिया से कम ही संपर्क में रहती हैं और उनकी लाइफस्टाइल को लेकर कम जानकारी है।
Image credits: Instagram
Hindi
अदिति यादव लंदन से कर रहीं पॉलिटिक्स और इंटरनेशनल रिलेशन की पढ़ाई
अदिति यादव यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (UCL) से पॉलिटिक्स और इंटरनेशनल रिलेशन की पढ़ाई कर रही हैं। उन्होंने 2020 में 12वीं की परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक हासिल किए थे।
Image credits: aditi yadav instagram
Hindi
डिंपल यादव की छोटी बेटी टीना यादव पूरी कर रही स्कूली पढ़ाई
अखिलेश यादव और डिंपल यादव की छोटी बेटी टीना यादव अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी कर रही हैं और अभी मीडिया की सुर्खियों से दूर रहती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
अदिति यादव को घुड़सवारी का शौक
अदिति यादव को बैडमिंटन और घुड़सवारी का शौक है।
Image credits: aditi yadav instagram
Hindi
टीना यादव की संगीत में रुचि
अदिति यादव की छोटी बहन यानी टीना यादव संगीत में रुचि रखती हैं और उन्हें पियानो बजाने का शौक है।
Image credits: Instagram
Hindi
डिंपल यादव की बेटियों का लाइफस्टाइल
अखिलेश यादव और डिंपल यादव ने अपने बच्चों को हर सुख-सुविधा दी है, लेकिन वे डाउन टू अर्थ भी हैं। राजनीतिक भागदौड़ के बीच दोनों अपने बच्चों के साथ समय बिताना पसंद करते हैं।