कौन हैं मुंबई के डब्बावाले, जिनकी कहानी पढ़ेंगे छात्र
Education Sep 10 2024
Author: Anita Tanvi Image Credits:Getty
Hindi
मुंबई के प्रसिद्ध डब्बावालों की कहानी पढ़ेंगे कक्षा 9 के छात्र
मुंबई के प्रसिद्ध डब्बावालों की कहानी अब केरल के कक्षा 9 के इंग्लिश सिलेबस में शामिल कर ली गई है। यह एक पांच-पेज का चैप्टर है जो ह्यूग और कोलिन गैंटजर द्वारा लिखा गया है।
Image credits: Getty
Hindi
चैप्टर का नाम
द सागा ऑफ द टिफिन कैरियर्स' नामक यह चैप्टर डब्बावालों की अद्भुत सेवा और उनकी उत्पत्ति की कहानी के बारे में बताता है।
Image credits: Getty
Hindi
मुंबई के डब्बावाले का इतिहास
यह चेप्टर मुंबई के डब्बावाले सर्विस की शुरुआत की कहानी बताता है, जो 1890 में महादेव हावजी बच्चे के द्वारा शुरू की गई थी।
Image credits: Getty
Hindi
मुंबई में कब शुरू हुआ था डब्बावाला टिफिन सर्विस
मुंबई में डब्बावाला टिफिन सर्विस पहली बार तब हुआ जब एक पारसी महिला ने अपने पति के लिए भोजन भेजने की व्यवस्था की थी। जो बाद में बड़े बिजनेस आइडिया के रूप में बदल गया।
Image credits: Getty
Hindi
मुंबई के डब्बावाला दुनिया भर में फेमस
मुंबई के डब्बावाले अपनी यूनिक स्किल के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध हैं और कई इंटरनेशनल बिजनेस स्कूलों और रिसर्चर्स ने उनकी सराहना की है।
Image credits: Getty
Hindi
मुंबई के डब्बावाला पर बन चुकी है फिल्में, डॉक्यूमेंट्री
मुंबई के डब्बावाला के काम पर फिल्में, डॉक्यूमेंट्री, किताबें और डॉक्टरेट की थीसिसें लिखी जा चुकी हैं। मुंबई के कलाकार अभिजीत किनि ने उनके डेली लाइफ पर एक कॉमिक बुक भी बनाई है।
Image credits: Getty
Hindi
डब्बावाला सर्विस का सम्मान
केरल के शिक्षा विभाग द्वारा उनके डब्बावाला नाम को कोर्स में शामिल करने पर, डब्बा वालों ने आभार प्रकट किया है और इस मान्यता देने के लिए धन्यवाद दिया है।