खूबसूरती के साथ टैलेंट का तड़का हैं परी बिश्नोई, देखें IAS की 10 PHOTO
Hindi

खूबसूरती के साथ टैलेंट का तड़का हैं परी बिश्नोई, देखें IAS की 10 PHOTO

आखिर कब चर्चा में आईं IAS परी बिश्नोई
Hindi

आखिर कब चर्चा में आईं IAS परी बिश्नोई

IAS परी बिश्नोई को उनके टैलेंट के साथ ही खूबसूरती के लिए भी जाना जाता है। वो तब चर्चा में आईं, जब एक शादी में उनकी मुलाकात फोटोग्राफर अंकित से हुई।

Image credits: Instagram/Pari Bishnoii
जब परी बिश्नोई ने बताया अपने IAS बनने का सफर
Hindi

जब परी बिश्नोई ने बताया अपने IAS बनने का सफर

इस दौरान परी बिश्नोई ने फोटोग्राफर को अपने IAS बनने के सफर और ऑल इंडिया रैंक के बारे में बताया। इसके बाद उनका ये वीडियो इतना वायरल हुआ कि हर कोई उन्हें जानने लगा।

Image credits: Instagram/Pari Bishnoii
खुद कंगना रनोट ने की परी बिश्नोई की तारीफ
Hindi

खुद कंगना रनोट ने की परी बिश्नोई की तारीफ

परी बिश्नोई के इस वीडियो की तारीफ खुद कंगना रनोट ने की। उन्होंने कहा कि हमारे युवाओं को इन्हें फॉलो करना चाहिए, ताकि वो उनसे इंस्पायर्ड होकर अपनी अलग पहचान बना सकें।

Image credits: Instagram/Pari Bishnoii
Hindi

28 साल की हैं IAS परी बिश्नोई

26 फरवरी, 1996 को बीकानेर जिले की नोखा तहसील के काकड़ा गांव में पैदा हुईं परी के पिता मनीराम विश्नोई पेशे से वकील हैं। वहीं उनकी मां सुशीला पुलिस ऑफिसर हैं।

Image credits: Instagram/Pari Bishnoii
Hindi

अजमेर के सेंट मैरी कॉन्वेंट से हुई शुरुआती पढ़ाई

परी बिश्नोई की शुरुआती पढ़ाई अजमेर के सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल से हुई। इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के इंद्रप्रस्थ कॉलेज से ग्रैजुएशन किया।

Image credits: Instagram/Pari Bishnoii
Hindi

परी बिश्नोई ने UGC NET और NET-JRF की पास

बाद में परी बिश्नोई ने अजमेर की महर्षि दयानंद सरस्वती यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में मास्टर डिग्री हासिल की। साथ ही उन्होंने UGC NET और NET-JRF भी क्वॉलिफाई किया।

Image credits: Instagram/Pari Bishnoii
Hindi

UPSC की तैयारी की और परी ने पाई AIR-30

इसके बाद परी बिश्नोई ने UPSC की तैयारी की और उनकी ऑल इंडिया रैंक 30 आई। यूपीएससी एग्जाम क्रैक करने के लिए परी ने डिसिप्लिन वाली लाइफस्टाइल चुनी

Image credits: Instagram/Pari Bishnoii
Hindi

IAS बनने के लिए बनाई इन 2 चीजों से दूरी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, परी जहां लंबे समय तक सोशल मीडिया से दूर रहीं, वहीं उन्होंने अपने पास मोबाइल तक नहीं रखा। साथ ही जो चीजें उनका ध्यान भंग करती थीं, उससे भी दूरी बना ली।

Image credits: Instagram/Pari Bishnoii
Hindi

जानें किससे हुई परी बिश्नोई की शादी

परी की शादी विधायक भव्य बिश्नोई से हुई है। दोनों ने 24 दिसंबर, 2023 को सात फेरे लिए। भव्य के दादा भजनलाल विश्नोई तीन बार हरियाणा के सीएम रह चुके हैं।

Image credits: Instagram/Pari Bishnoii
Hindi

हरियाणा के आदमपुर से MLA हैं परी के हसबैंड

वहीं, परी के ससुर और भव्य बिश्नोई के पिता कुलदीप विश्नोई हरियाणा जनहित कांग्रेस के फाउंडर हैं। भव्य अभी हरियाणा के आदमपुर से MLA हैं।

Image credits: Instagram/Pari Bishnoii

साल, सुई और ट्रैफिक लाइट्स, दम है तो इन 9 सवालों का दीजिए जवाब

नारायण मूर्ति का शानदार जवाब जब बच्चे ने पूछा 'आपके जैसा कैसे बनें?

IQ Test : ब्लड रिलेशन के 7 सवाल जो घुमा देंगे आपका दिमाग

सावित्री जिंदल के 9 बच्चे, 2 के पास विदेश की डिग्री- कहां से पढ़े बाकी