Hindi

साल, सुई और ट्रैफिक लाइट्स, दम है तो इन 9 सवालों का दीजिए जवाब

Hindi

प्रश्न 1: वह क्या है, जो साल और शनिवार में केवल एक ही बार आता है?

उत्तर: साल और शनिवार दोनों में केवल हिंदी का अक्षर 'व' ही एक बार आता है।

Image credits: Getty
Hindi

प्रश्न 2: आपके शहर में कितनी ट्रैफिक लाइट्स हैं?

उत्तर: इस प्रश्न को सुनकर लोग आमतौर पर अपने शहर की ट्रैफिक सिग्नल गिनने लगते हैं। जबकि ट्रैफिक लाइट्स की बात की गई है, जो कहीं भी तीन ही तरह की होती हैं: रेड, ग्रीन और येलो।

Image credits: Getty
Hindi

प्रश्न 3: सुई के ऊपर सुई है और जितने बजे हैं उसमें उतने ही मिनट बाकी

 बताओ घड़ी में क्या समय हुआ है?

उत्तर: घड़ी में 9 बज कर 50 मिनट टाइम हुआ है जिससे 10 बजने में 10 मिनट बाकी हैं।

Image credits: Getty
Hindi

प्रश्न 4: लगातार 3 दिनों के नाम बोलिए

लेकिन बुधवार, शुक्रवार, रविवार नहीं आना चाहिए?

उत्तर: यस्टरडे, टुडे और टुमारो

Image credits: Getty
Hindi

प्रश्न 5: आप सिर्फ 2 का प्रयोग करते हुए 23 को कैसे लिख सकते हैं?

उत्तर: 22+2

Image credits: Getty
Hindi

प्रश्न 6: एक मेज पर, प्लेट में दो सेब हैं

उसे खाने वाले 3 आदमी हैं, तो बताओ कैसे खाएंगे?

उत्तर: एक मेज पर, प्लेट में दो सेब हैं, मतलब तीन सेब हैं। तीनों आदमी एक-एक खा लेंगे।

Image credits: Getty
Hindi

प्रश्न 7: वह सोने की चीज जो, जो सुनार की दुकान में नहीं मिलती।

उत्तर: चारपाई, क्योंकि चारपाई सोने के लिए होती है, लेकिन सुनार की दुकान में नहीं मिलती।

Image credits: Getty
Hindi

प्रश्न 8: आप नाश्ते में क्या-क्या नहीं खा सकते हैं?

उत्तर: दोपहर का खाना और रात का खाना।

Image credits: Getty
Hindi

प्रश्न 9: एक आदमी 8 दिन बिना सोए कैसे रह सकता है?

उत्तर: क्योंकि वह रात को सोता है।

Image credits: Getty

नारायण मूर्ति का शानदार जवाब जब बच्चे ने पूछा 'आपके जैसा कैसे बनें?

IQ Test : ब्लड रिलेशन के 7 सवाल जो घुमा देंगे आपका दिमाग

सावित्री जिंदल के 9 बच्चे, 2 के पास विदेश की डिग्री- कहां से पढ़े बाकी

सिर्फ 2.7 किमी के लिए फ्लाइट, पढ़ें हवाई जहाज से जुड़ी 10 रोचक बातें