Hindi

सिर्फ 2.7 किमी के लिए फ्लाइट, पढ़ें हवाई जहाज से जुड़ी 10 रोचक बातें

Hindi

आप उड़ान के दौरान हवाई जहाज का दरवाजा नहीं खोल सकते

कभी ये डर सताया हो कि उड़ान के दौरान प्लेन का दरवाजा खुल सकता है, तो बेफिक्र रहिए। इस दौरान प्लेन का दरवाजा खोलना नामुमकिन है।इसे खोलने के लिए 9000 किलो वजन उठाने जितनी ताकत चाहिए।

Image credits: freepik
Hindi

हवाई जहाज ऊंचाई पर उड़ते हैं पैसे बचाने के लिए, सुरक्षा के लिए नहीं

हवाई जहाज आमतौर पर 35,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ते हैं। यहां उड़ने से हवा पतली होती है, जिससे घर्षण कम होता है और ईंधन की बचत होती है। इससे एयरलाइंस करोड़ों रुपये बचाती हैं।

Image credits: freepik
Hindi

जेट इंजन को ठंडी हवा पसंद है

जेट इंजन ठंडी हवा में बेहतर काम करते हैं। ऊंचाई पर तापमान -50 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है, जिससे इंजन हवा को बेहतर कंप्रेस्ड कर पाता है और कम ईंधन में अधिक ताकत पैदा करता है।

Image credits: freepik
Hindi

हवाई जहाज एक इंजन पर भी सुरक्षित उड़ सकता है

अधिकांश हवाई जहाज एक इंजन फेल होने पर भी सुरक्षित उड़ सकते हैं और वे सुरक्षित लैंडिंग कर सकते हैं। जैसे कि बोइंग 747 बिना इंजन के भी 17000 फीट पर ग्लाइड कर सकता है।

Image credits: freepik
Hindi

हवाई जहाज का खाना अच्छा क्यों नहीं लगता?

केबिन की शुष्क हवा और कम दबाव आपके स्वाद और सूंघने की शक्ति को कमजोर कर देती है, जिससे खाने का स्वाद भी कम महसूस होता है। उमामी फ्लेवर उड़ान के दौरान बेहतर लगता है।

Image credits: freepik
Hindi

आकाशीय बिजली से प्लेन को कोई नुकसान नहीं होता

हवाई जहाजों पर हर साल लगभग एक बार बिजली गिरती है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। अब हवाई जहाज बिजली से सुरक्षित हैं। 1967 के बाद से कोई भी प्लेन बिजली गिरने से नहीं क्रैश हुआ है।

Image credits: freepik
Hindi

दुनिया की सबसे छोटी फ्लाइट सिर्फ 90 सेकंड की

यदि 45 मिनट की फ्लाइट छोटी लगती है, तो स्कॉटलैंड के वेस्ट्रे और पापा वेस्ट्रे के बीच फ्लाइट को क्या कहेंगे? यह फ्लाइट सिर्फ 2.7 km दूरी तय करती है और 90 सेकंड में पूरी हो जाती है।

Image credits: freepik
Hindi

फ्लाइट में गैस ज्यादा महसूस क्यों होती है?

उड़ान के दौरान केबिन का दबाव कम हो जाता है, जिससे आपके शरीर में मौजूद गैस फैलती है। इस कारण आपको पेट में फूला हुआ महसूस हो सकता है। यह पूरी तरह से सामान्य है।

Image credits: freepik
Hindi

पायलट और को-पायलट अलग-अलग खाना खाते हैं

खाने में जहर से बचने के लिए एयरलाइंस पायलट और को-पायलट को अलग-अलग खाना खाने की सलाह देती हैं। अगर एक पायलट बीमार हो जाए, तो दूसरा सुरक्षित लैंडिंग कर सके।

Image credits: freepik
Hindi

मोबाइल फोन से प्लेन के डिवाइस को खतरा नहीं होता

मोबाइल से प्लेन के डिवाइस को कोई खतरा नहीं होता। फ्लाइट मोड इसलिए जरूरी होता है ताकि फोन की सिग्नल्स जमीन के नेटवर्क में हस्तक्षेप न करें। इसलिए फ्लाइट मोड में रखना बेहतर होता है।

Image credits: Getty

'उसकी मां मेरी मां की इकलौती...', ये हैं ब्लड रिलेशन के 7 फाड़ू सवाल

अरविंद केजरीवाल फैमिली की एजुकेशनल डिग्रियां: किसने की सबसे अधिक पढ़ाई

अंबानी परिवार के गुरु: वह सलाहकार जिनपर पीएम मोदी भी करते भरोसा

वॉरेन बफेट के गुरु के सफलता के मंत्र: बताया उन्होंने क्या सीखा?