Hindi

वॉरेन बफेट के गुरु के सफलता के मंत्र: बताया उन्होंने क्या सीखा?

Hindi

वॉरेन बफेट के गुरु बेंजामिन ग्राहम

वॉरेन बफेट ने कई बार अपने गुरु बेंजामिन ग्राहम की तारीफ की है। ग्राहम सिर्फ एक बेहतरीन शिक्षक, निवेशक और मार्गदर्शक ही नहीं, बल्कि बहुत उदार इंसान भी थे।

Image credits: Getty
Hindi

अपनी सफलता का बड़ा हिस्सा अपने गुरु को मानते हैं वॉरेन बफेट

हम सभी अपने गुरु से कुछ न कुछ सीखते हैं जो हमारे साथ सालों तक रहता है। यहां तक कि वॉरेन बफेट जैसे दिग्गज भी अपनी सफलता का बड़ा हिस्सा अपने गुरु और शिक्षकों को मानते हैं। 

Image credits: Getty
Hindi

ग्राहम से बफेट को मिले इनवेस्टमेंट के अमूल्य सबक

बफेट हमेशा कहते हैं कि उनके गुरु बेंजामिन ग्राहम ने उन्हें निवेश के अनगिनत और अमूल्य सबक सिखाए।

Image credits: Getty
Hindi

ग्राहम के स्टूडेंट रहे हैं बफेट

ग्राहम ने बेस्टसेलर किताब The Intelligent Investor लिखी थी और वे कोलंबिया यूनिवर्सिटी में पढ़ाते थे, जहां बफेट ने पढ़ाई की थी।

Image credits: Getty
Hindi

बफेट ने अपने गुरु ग्राहम से सीखी बातें शेयर की

ग्राहम के निधन के बाद, बफेट ने Financial Analyst Journal में उनके बारे में महत्वपूर्ण बातें लिखीं जो उन्होंने अपने गुरु से सीखी थीं।

Image credits: Getty
Hindi

मूर्ख दिखने से न घबराएं

बफेट कहते हैं कि शेयर बाजार हमेशा ऊपर-नीचे होता रहेगा। जो चीज़ ज़रूरी है, वो है लंबे समय तक धैर्य रखना और अगर लोग आपको मूर्ख समझें, तो भी उसकी परवाह न करना।

Image credits: Getty
Hindi

उदार बनें

बफेट ने ग्राहम की उदारता की तारीफ की है। बफेट ने बिल गेट्स के साथ The Giving Pledge की शुरुआत की, जिसमें अमीर लोग अपनी संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा दान करने की प्रतिज्ञा लेते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

धन का बड़ा हिस्सा दान दिया

इसमें भी उन्हें ग्राहम से प्रेरणा मिली। बफेट ने अपने धन का बड़ा हिस्सा दान में दे दिया, खासकर बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन को।

Image credits: Getty
Hindi

रचनात्मक बनें

ग्राहम उन लोगों में से थे जो बहुत सफल हुए, लेकिन उन्होंने कभी अपने दिमाग को एक ही दिशा में सीमित नहीं रखा। उनकी सफलता उनके खुले विचारों और रचनात्मक सोच का परिणाम थी।

Image credits: Getty
Hindi

पैसों से ज्यादा ज्ञान और समझ को महत्व

ग्राहम ने बफेट को सिखाया पैसा ही सब कुछ नहीं होता। उन्होंने कहा कि पैसा आपकी जिंदगी उतना नहीं बदलेगा, जितना आप सोचते हैं। बफेट ने ग्राहम से रचनात्मक सोच-ज्ञान को महत्व देना सीखा।

Image Credits: Getty