SSC और UPSC जैसे कंपीटिटिव एग्जाम की तैयारी के लिए उपयोगी मजेदार और चुनौतीपूर्ण ब्लड रिलेशन क्वेश्चन सॉल्व करें। सभी क्वेश्चन के सही आंसर लास्ट के स्लाइड में मिलेंगे।
Image credits: Getty
Hindi
1. प्रश्न
अगर रंजीत का भाई अमित है और अमित का बेटा रोहन है, तो रंजीत का रोहन से क्या रिश्ता है?
A) चाचा
B) पिता
C) दादा
D) भतीजा
Image credits: Getty
Hindi
2. प्रश्न
अभि की बहन दीक्षा की मां का नाम रीता है। अगर रीता की बहन कल्पना है, तो अभि की कल्पना से क्या रिश्ता है?
A) मासी
B) चाची
C) बुआ
D) मौसी
Image credits: Getty
Hindi
3. प्रश्न
अगर दीपक का पिता मनोज है और मनोज का भाई संजय है, तो दीपक का संजय से क्या रिश्ता है?
A) चाचा
B) पिता
C) दादा
D) भतीजा
Image credits: Getty
Hindi
4. प्रश्न
सोनिया की मां रेखा की बहन शिल्पा है। अगर शिल्पा के बेटे का नाम आदित्य है, तो सोनिया का आदित्य से क्या रिश्ता है?
A) चचेरा भाई
B) ममेरा भाई
C) भतीजा
D) चाचा
Image credits: Getty
Hindi
5. प्रश्न
राहुल का दादा प्रकाश है और प्रकाश की बहन सुमन है। सुमन का पोता नितिन है, तो राहुल का नितिन से क्या रिश्ता है?
A) मामा
B) चचेरा भाई
C) दादा
D) भतीजा
Image credits: Getty
Hindi
6. प्रश्न
अगर नीरज की पत्नी का नाम सीमा है और सीमा का भाई संजीव है, तो नीरज का संजीव से क्या रिश्ता है?
A) साले
B) ससुर
C) भतीजा
D) चाचा
Image credits: Getty
Hindi
7. प्रश्न
अजय की दादी का नाम नंदनी है और नंदनी के बेटे का नाम राजेश है। राजेश की पत्नी का नाम निधि है। अजय का निधि से क्या रिश्ता है?