Hindi

शिक्षक दिवस पर अपने गुरु को भेजें ये शानदार शुभकामना संदेश

Hindi

हैप्पी टीचर्स डे

ज्ञान की ज्योति से चमकता है मन,

आपकी शिक्षाएं बनाती हैं जीवन सुगम,

शिक्षक दिवस पर यह स्नेहिल अभिवादन,

आपके योगदान को सलाम करता है हर इंसान।

Image credits: Unsplash
Hindi

शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

शब्दों की मिठास से सजाया जीवन,

आपकी शिक्षाओं से मिला प्रेरणा का सफर,

शिक्षक दिवस पर ये भावनाएं हैं सजीव,

आप ही हो हमारे जीवन का अनमोल वर।

Image credits: pinterest
Hindi

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

आपकी शिक्षा का सागर है असीम,

हर लहर में छुपा है ज्ञान का रसीला गीत,

शिक्षक दिवस पर सच्ची श्रद्धा के साथ,

आपका नाम लेते हैं हम हर एक पल, हर एक रीत।

Image credits: Unsplash
Hindi

Teachers Day Shubhkamnayein

अक्षरों में जो भाव बुनते हैं आप,

जीवन को जो नया रंग देते हैं आप,

शिक्षक दिवस पर ये कविताएं हैं आपके नाम,

आप हो हमारे जीवन का सबसे प्यारा श्रेणाम।

Image credits: Unsplash
Hindi

हैप्पी टीचर्स डे विशेज

ज्ञान की गंगा बहाई आपने हममें,

जीवन के रंग भर दिए है स्नेह से,

शिक्षक दिवस पर ये पंक्तियां भेजते हैं,

आपकी उपमा में बसी है हमारी ये पेंटिंग।

Image credits: pinterest
Hindi

Happy Teachers Day Wishes

पढ़ाई की तपिश से जलाया आपने दीप,

हर अक्षर में छुपा है ज्ञान का भव्य दीप,

शिक्षक दिवस पर स्नेह और आभार,

आपके बिना है जीवन निराधार।

Image credits: pinterest
Hindi

शिक्षक दिवस बधाई संदेश

ज्ञान की हर सुबह आपकी मेहनत की छाया,

शिक्षक दिवस पर ये भावनाएं हैं आपकी सच्ची माया,

आपके बिना सूना है जीवन का सफर,

आपकी शिक्षाएं ही हैं हमारी सबसे बड़ी धरोहर।

Image credits: pinterest
Hindi

शिक्षक दिवस 5 सितंबर की शुभकामनाएं

आपकी शिक्षाओं का जादू, दिल में समाया,

आपकी मेहनत से ही जीवन सवेरा पाया,

शिक्षक दिवस पर ये कविताएं आपके नाम,

हमारी दुनिया में बसी है आपकी ही धाम।

Image credits: pinterest
Hindi

शिक्षक दिवस की मुबारक

सपनों के रंग भरते हैं आप,

ज्ञान की बुनाई करते हैं आप,

इस शिक्षक दिवस पर आपको,

दिल से सच्ची शुभकामनाएं भेजते हैं हम।

Image credits: pinterest

कौन हैं सोने के शौकीन ब्रुनेई के सुल्तान, क्या है लग्जरी लाइफ का राज?

डॉ. राधाकृष्णन के बारे में 10 बातें जो आप नहीं जानते

Teacher’s Day 2024: कैसे शुरू हुआ शिक्षकों के सम्मान का यह खास दिन

कुत्ते घुमाकर कमाएं हर महीने ₹80,000 तक! जानिए कैसे