Hindi

कौन हैं सोने के शौकीन ब्रुनेई के सुल्तान, क्या है लग्जरी लाइफ का राज?

Hindi

कौन हैं ब्रुनेई के सुल्तान सुल्तान हसनल बोल्किया

सुल्तान हसनल बोल्किया दुनिया के सबसे अमीर शासकों में से एक हैं। हसनल बोल्किया का जन्म 15 जुलाई 1946 को हुआ। वे 1967 से ब्रुनेई के शासक हैं और करीब 59 साल से सत्ता में हैं। 

Image credits: Getty
Hindi

लग्जरी और शाही जीवनशैली की मिसाल

सुल्तान हसनल बोल्किया का लाइफस्टाइल दुनिया भर में चर्चा का विषय रहती है।  उनका सोने का शौक और उनकी रॉयल लाइफस्टाइल उन्हें बाकी शासकों से अलग बनाती है।

Image credits: X-@amiryogi
Hindi

ब्रुनेई के सुल्तान की संपत्ति

उनकी संपत्ति का अनुमान लगभग 30 बिलियन डॉलर है, जिससे वे दुनिया के सबसे अमीर शासकों में शामिल हैं।

Image credits: Getty
Hindi

दुनिया का सबसे बड़ा और आलीशान महल

सुल्तान का महल, इस्ताना नुरुल इमान, 2 मिलियन वर्ग फीट में फैला हुआ है। इस महल में 1770 कमरे, 257 वॉशरूम और 110 कार गैराज हैं।

Image credits: Getty
Hindi

महल का गुंबद 22 कैरेट सोने से सजा

महल के गुंबद को 22 कैरेट सोने से सजाया गया है और इसकी कीमत 2550 करोड़ रुपये से अधिक है।

Image credits: Instagram
Hindi

महल से लेकर विमान तक में सोने की सजावट

सुल्तान हसनल बोल्किया को सोने का बेहद शौक है। उनके महल में सोने के बेसिन्स और कारों में भी सोने की सजावट की गई है।

Image credits: Instagram
Hindi

प्राइवेट प्लेन भी महल जैसा सोने से सजा

उनके पास पर्सनल प्लेन है, जिसे 'उड़ता हुआ महल' कहा जाता है। विमान के अंदरूनी हिस्सों में सोने का जमकर इस्तेमाल किया गया है।

Image credits: Getty
Hindi

दुनिया का सबसे बड़ा कार कलेक्शन

सुल्तान हसनल बोल्किया के पास दुनिया की सबसे बड़ी कार कलेक्शन है, जिसमें 7000 की संख्या में कारें शामिल हैं। इस कलेक्शन में रोल्स-रॉयस, फेरारी, बेंटले और अन्य महंगी कारें हैं।

Image credits: Getty
Hindi

ब्रुनेई मुस्लिम बहुल देश, 1962 से लागू है आपातकाल

ब्रुनेई की 80% आबादी मुस्लिम है। 1962 में ब्रुनेई में आपातकाल की घोषणा हुई थी, जो आज तक लागू है। यहां की राजशाही में विपक्ष का कोई खास अस्तित्व नहीं है।

Image credits: Getty
Hindi

ब्रुनेई के सुल्तान की लग्जरी लाइफ का राज?

सुल्तान हसनल बोल्किया के लग्जरी लाइफ का राज उनके तेल और गैस के भंडार है। यहां की तेल और गैस इंडस्ट्री के कारण ब्रुनेई को दुनिया के धनी देशों में शुमार किया जाता है।

Image Credits: Getty