Hindi

शिक्षकों का गांव: जहां हर घर में एक टीचर, वाघापुर की प्रेरणादायक कहानी

Hindi

शिक्षकों का गांव वाघापुर

शिक्षकों का गांव महाराष्ट्र के पुरंदर तहसील का छोटा सा गांव वाघापुर, जहां हर घर में एक शिक्षक है। लगभग 3,000 की आबादी वाले इस गांव में 300 से अधिक शिक्षक हैं।

Image credits: Unsplash
Hindi

शिक्षा की शुरुआत

1892 में 1892 में गांव में पहली प्राथमिक स्कूल की स्थापना हुई, जिसके बाद आसपास के गांवों से भी बच्चे पढ़ने आने लगे। यह शिक्षा की पहली नींव थी।

Image credits: Unsplash
Hindi

गांव के लोगों का संघर्ष

1970 के दशक में सूखे की मार झेलते, वाघापुर के लोग रेलवे और बांध निर्माण में मजदूरी करते थे। अशिक्षित होने के बावजूद उन्होंने शिक्षा के महत्व को समझा। बच्चों को पढ़ाने पर जोर दिया।

Image credits: Unsplash
Hindi

1961 में हाई स्कूल की स्थापना

ग्रामीणों के सहयोग और मेहनत से 1961 में गांव में पहला हाई स्कूल खोला गया। इस स्कूल ने गांव में शिक्षा के प्रति रुचि को बढ़ावा दिया और हर साल कई शिक्षक निकलने लगे।

Image credits: Unsplash
Hindi

हर परिवार से शिक्षक

इस गांव से हर बैच में 10-15 शिक्षक निकलते थे। धीरे-धीरे यह परंपरा बन गई कि हर घर से कम से कम एक व्यक्ति शिक्षक बनेगा।

Image credits: Unsplash
Hindi

गांव में उच्च शिक्षा का वातावरण

शिक्षा के प्रति गांव का समर्पण ऐसा था कि 1980 के दशक में 100 प्रतिशत रिजल्ट आते थे। छात्र दिन-रात पढ़ाई करते थे, जिससे आज गांव के कई लोग डॉक्टर, सिविल सेवक और शोधकर्ता बने हैं।

Image credits: Unsplash
Hindi

पीढ़ियों की प्रेरणा

मधुरा कुंजिर जैसे युवाओं ने इस परंपरा को और आगे बढ़ाया। उन्होंने 2022 में संयुक्त रक्षा सेवा (CDS) परीक्षा में 11वीं रैंक हासिल की और अब असम में सेवाएं दे रही हैं।

Image credits: Unsplash
Hindi

नई पीढ़ी की चुनौतियां

हालांकि अब शिक्षा के अलावा अन्य करियर विकल्पों की ओर ध्यान जा रहा है, लेकिन वाघापुर की शिक्षा परंपरा आज भी एक मिसाल बनी हुई है।

Image credits: Unsplash

JNVST 2024: क्लास 6 एडमिशन के लिए आवेदन से पहले जानें 8 जरूरी बातें

कोहिनूर हीरे का सफ़र: किस-किस के हाथों से गुजरा ये अनमोल रत्न?

क्या आप बता सकते हैं इन 7 रिश्तों के नाम?

शिक्षक दिवस पर अपने गुरु को भेजें ये शानदार शुभकामना संदेश