Hindi

'उसकी मां मेरी मां की इकलौती...', ये हैं ब्लड रिलेशन के 7 फाड़ू सवाल

Hindi

कंपीटिटिव एग्जाम के लिए ब्लड रिलेशन मजेदार क्वेश्चन-आंसर

SSC और UPSC जैसे कंपीटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्र उपयोगी मजेदार और चुनौतीपूर्ण ब्लड रिलेशन क्वेश्चन सॉल्व करें। सभी क्वेश्चन के सही आंसर लास्ट के स्लाइड में मिलेंगे।

Image credits: Getty
Hindi

प्रश्न 1

एक तस्वीर की ओर इशारा करते हुए व्यक्ति ने कहा, मेरा कोई भाई या बहन नहीं है लेकिन उस शख्स का पिता मेरे पिता का बेटा है। बताओ यह तस्वीर किसकी थी?

(a) बेटा

(b) स्वयं की

(c) भतीजा

(d) पिता

Image credits: Getty
Hindi

प्रश्न 2

राजीव श्याम को अपने पिता की पत्नी के इकलौते भाई के बेटे के रूप में पेश करता है। रोहित अनिल से किस प्रकार संबंधित है?

(a) बेटा

(b) चाचा

(c) दामाद

(d) चचेरा भाई

Image credits: Getty
Hindi

प्रश्न 3

फोटो एक व्यक्ति की ओर इशारा कर श्वेता ने कहा, वह मेरी बहन के भाई के पिता का इकलौता पुत्र है। वह व्यक्ति श्वेतांश से कैसे संबंधित है?

(a) माता 

(b) पिता 

(c) मामा 

(D) इनमें से कोई नहीं

Image credits: Getty
Hindi

प्रश्न 4

फोटो की ओर इशारा कर व्यक्ति ने दोस्त से कहा, वह मेरे पिता की पत्नी के इकलौते बेटे की बेटी है। फोटो की लड़की का व्यक्ति से क्या संबंध है?

(a) मां

(b) चचेरी बहन

(c) बेटी

(d) बहन

Image credits: Getty
Hindi

प्रश्न 5

X, Y का परिचय देते हुए कहता है, - वह मेरे पिता के पिता की पोती का पति है। Y, X से किस प्रकार संबंधित है?

(a) साला 

(b) बेटा 

(c) भाई भतीजा 

(d) दामाद

Image credits: Getty
Hindi

प्रश्न 6

एक महिला की ओर इशारा करते हुए शुभम ने कहा, वह उस महिला की बेटी है जो मेरी मां के पति की मां है। वह महिला शुभम की कौन है?

(a) पोती 

(b) बेटी 

(c) बहन 

(d) चाची

Image credits: Getty
Hindi

प्रश्न 7

एक व्यक्ति की ओर इशारा करते हुए, एक महिला ने कहा, उसकी मां मेरी मां की इकलौती बेटी है। महिला का उस व्यक्ति से क्या संबंध है?

(a) बेटी 

(b) मां

(c) बहन 

(d) दादी

Image credits: Getty
Hindi

सभी क्वेश्चन के सही आंसर यहां हैं

प्रश्न 1: (A)

प्रश्न 2: (D)

प्रश्न 3: (D)

प्रश्न 4: (C)

प्रश्न 5: (A)

प्रश्न 6: (D

)प्रश्न 7: (B)

Image credits: Getty

अरविंद केजरीवाल फैमिली की एजुकेशनल डिग्रियां: किसने की सबसे अधिक पढ़ाई

अंबानी परिवार के गुरु: वह सलाहकार जिनपर पीएम मोदी भी करते भरोसा

वॉरेन बफेट के गुरु के सफलता के मंत्र: बताया उन्होंने क्या सीखा?

शिक्षकों का गांव: जहां हर घर में एक टीचर, वाघापुर की प्रेरणादायक कहानी