SSC और UPSC जैसे कंपीटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्र उपयोगी मजेदार और चुनौतीपूर्ण ब्लड रिलेशन क्वेश्चन सॉल्व करें। सभी क्वेश्चन के सही आंसर लास्ट के स्लाइड में मिलेंगे।
एक तस्वीर की ओर इशारा करते हुए व्यक्ति ने कहा, मेरा कोई भाई या बहन नहीं है लेकिन उस शख्स का पिता मेरे पिता का बेटा है। बताओ यह तस्वीर किसकी थी?
(a) बेटा
(b) स्वयं की
(c) भतीजा
(d) पिता
राजीव श्याम को अपने पिता की पत्नी के इकलौते भाई के बेटे के रूप में पेश करता है। रोहित अनिल से किस प्रकार संबंधित है?
(a) बेटा
(b) चाचा
(c) दामाद
(d) चचेरा भाई
फोटो एक व्यक्ति की ओर इशारा कर श्वेता ने कहा, वह मेरी बहन के भाई के पिता का इकलौता पुत्र है। वह व्यक्ति श्वेतांश से कैसे संबंधित है?
(a) माता
(b) पिता
(c) मामा
(D) इनमें से कोई नहीं
फोटो की ओर इशारा कर व्यक्ति ने दोस्त से कहा, वह मेरे पिता की पत्नी के इकलौते बेटे की बेटी है। फोटो की लड़की का व्यक्ति से क्या संबंध है?
(a) मां
(b) चचेरी बहन
(c) बेटी
(d) बहन
X, Y का परिचय देते हुए कहता है, - वह मेरे पिता के पिता की पोती का पति है। Y, X से किस प्रकार संबंधित है?
(a) साला
(b) बेटा
(c) भाई भतीजा
(d) दामाद
एक महिला की ओर इशारा करते हुए शुभम ने कहा, वह उस महिला की बेटी है जो मेरी मां के पति की मां है। वह महिला शुभम की कौन है?
(a) पोती
(b) बेटी
(c) बहन
(d) चाची
एक व्यक्ति की ओर इशारा करते हुए, एक महिला ने कहा, उसकी मां मेरी मां की इकलौती बेटी है। महिला का उस व्यक्ति से क्या संबंध है?
(a) बेटी
(b) मां
(c) बहन
(d) दादी
प्रश्न 1: (A)
प्रश्न 2: (D)
प्रश्न 3: (D)
प्रश्न 4: (C)
प्रश्न 5: (A)
प्रश्न 6: (D
)प्रश्न 7: (B)