Hindi

IQ Test : ब्लड रिलेशन के 7 सवाल जो घुमा देंगे आपका दिमाग

Hindi

कंपीटिटिव एग्जाम के लिए ब्लड रिलेशन मजेदार क्वेश्चन-आंसर

SSC और UPSC सेमेत विभिन्न कंपीटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्र मजेदार और चुनौतीपूर्ण ब्लड रिलेशन क्वेश्चन सॉल्व करें। सभी क्वेश्चन के सही आंसर लास्ट के स्लाइड में मिलेंगे।

Image credits: Getty
Hindi

प्रश्न 1

एक पार्टी में दादी, पिता, मां, चार बेटे और उनकी पत्नियां और प्रत्येक बेटे के 2 बेटे और 2 बेटियां शामिल हैं। कुल कितनी महिलाएं हैं?

(a) 14

(b) 16 

(c) 18 

(d) 24

Image credits: Getty
Hindi

प्रश्न 2

लक्ष्मी और मीना, रोहन की पत्नियाँ हैं। शालिनी, मीना की सौतेली बेटी है। लक्ष्मी शालिनी से कैसे जुड़ी हैं?

(a) बहन 

(b) सास 

(c) मां 

(d) सौतेली मां

Image credits: Getty
Hindi

प्रश्न 3

प्रश्न 3: बया का भाई अनिल है। दया, चंद्रा का बेटा है। बिमल, चंद्रा के पिता हैं। रिश्तों के आधार पर, अनिल, बिमल का क्या होता है?

(a) बेटा 

(b) पोता 

(c) भाई 

(d) दादा

Image credits: Getty
Hindi

प्रश्न 4

संजय की मां, राधा के पिता की एकमात्र बेटी हैं। राध के पति का संजय से क्या संबंध है?

(a) चाचा 

(b) पिता 

(c) दादा 

(d) भाई

Image credits: Getty
Hindi

प्रश्न 5

अगर (i) एम, एन का भाई है; बी, एन का भाई है और एम, डी का भाई है, तो निम्नलिखित में से कौन सही है?

(a) एन, बी का भाई है 

(b) एन, डी का भाई है 

(c) एम, बी का भाई है 

(d) डी, एम का भाई है

Image credits: Getty
Hindi

प्रश्न 6

राहुल, गणेश का भाई है। अंजली, संजय की बहन है। गणेश, अंजली का बेटा है। राहुल, अंजली से कैसे जुड़ा है?

(a) बेटा 

(b) भाई 

(c) भतीजा 

(d) पिता

Image credits: Getty
Hindi

प्रश्न 7

ए, बी की बहन है। सी, बी की मां है। डी, सी के पिता हैं। ई, डी की मां है। फिर, ए, डी से कैसे जुड़ी है?

(a) दादी 

(b) दादा 

(c) बेटी 

(d) पोती

Image credits: Getty
Hindi

सभी क्वेश्चन के सही आंसर यहां हैं

1 प्रश्न: (a)

2 प्रश्न: (d)

3 प्रश्न: (b)

4 प्रश्न: (b)

5 प्रश्न: (c)

6 प्रश्न: (c)

7 प्रश्न: (d)

Image Credits: social media