IQ Test: क्या आप सॉल्व कर सकते हैं ये 6 सुपर चैलेंजिंग सवाल?
Education Sep 10 2024
Author: Anita Tanvi Image Credits:Getty
Hindi
UPSC, SSC जैसे competitive exam में पूछे जाने वाले दिमागी सवाल
UPSC, SSC जैसे competitive exam में रीजनिंग, IQ टेस्ट वाले सवाल खूब पूछे जाते हैं। खुद को परखने के लिए यहां दिये गये क्वेश्चन साल्व करें। सभी के आंसर लास्ट स्लाइड में दिये गये हैं।
Image credits: Getty
Hindi
प्रश्न 1
मैरी की उम्र 16 वर्ष है। वह अपने भाई से 4 गुना बड़ी है। जब वह अपने भाई की उम्र का दो गुना होगी, तो उसकी उम्र कितनी होगी?
A: यह असंभव है
B: 20 वर्ष
C: 24 वर्ष
D: 28 वर्ष
Image credits: Getty
Hindi
प्रश्न 2
दुकानदार ने एक प्रोडक्ट की कीमत 20% कम कर दिया। मूल मूल्य को पुनः प्राप्त करने के लिए आपको कीमत को कितने प्रतिशत बढ़ाना होगा?
A: 25 प्रतिशत
B: 27 प्रतिशत
C: 30 प्रतिशत
D: 35 प्रतिशत
Image credits: Getty
Hindi
प्रश्न 3
5 मशीनें 5 मिनट में 5 भाग बनाती हैं। 100 मशीनों पर 100 भाग बनाने में कितना समय लगेगा?
A: 5 मिनट
B: 10 मिनट
C: 15 मिनट
D: 30 मिनट
Image credits: Getty
Hindi
प्रश्न 4
एक कार निश्चित दूरी को 40 मील प्रति घंटे की गति से यात्रा करती है, फिर उसी दूरी को 60 मील प्रति घंटे की गति से वापस आती है। पूरे यात्रा के लिए औसत गति?
A: 30
B: 40
C: 60
D: 48
Image credits: Getty
Hindi
प्रश्न 5
"Friday के तुरंत पहले के दिन के तीन दिन बाद के दिन के दो दिन पहले के दिन के तुरंत बाद के दिन से तीन दिन पहले कौन सा दिन है?"
A: Tuesday B: Wednesday C: Thursday D: Sunday
Image credits: Getty
Hindi
प्रश्न 6
पांच दोस्त एक स्टोर पर गए। डेविड ने सारा से कम आइटम खरीदे लेकिन एम्मा से ज्यादा। जॉन ने सभी से ज्यादा आइटम खरीदे। सबसे ज्यादा आइटम किसने खरीदे?