अपर्णा यादव को यूपी राज्य महिला आयोग का उपाध्यक्ष बनाया गया है। इससे पहले अटकलें थी कि अपर्णा इस पद से खुश नहीं हैं। सीएम योगी से उनकी नाराजगी की खबरें भी थी।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी सांसद डिंपल यादव यूपी में 10 विधानसभा सीटों उपचुनाव से पहले बीजेपी सरकार और सीएम योगी पर हमलावर हैं। वहीं, राहुल गांधी को सपोर्ट कर रही हैं।
अपर्णा, मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं। 2017 में सपा से लखनऊ कैंट सीट से चुनाव लड़ीं लेकिन हार गईं। अब भाजपा में हैं और सीएम योगी के साथ काम कर रही हैं।
अपर्णा बिष्ट यादव लखनऊ के लोरेटो कॉन्वेंट 12th और लखनऊ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हैं। ब्रिटेन की मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल रिलेशन एंड पॉलिटिक्स में मास्टर डिग्री ली हैं।
अपर्णा यादव की दिलचस्पी शुरू से ही पॉलिटिक्स में रही है। उन्होंने अपना ग्रेजुएशन पॉलिटिकल साइंस (Political Science), मॉडर्न हिस्ट्री (Modern History) और इंग्लिश में किया है।
अपर्णा को संगीत से खास लगाव है। भातखंडे संगीत विश्वविद्यालय से 9 साल तक शास्त्रीय संगीत की शिक्षा ली है। उन्हें ठुमरी भी आती है।
मैनपुरी सांसद डिंपल यादव रिटायर्ड कर्नल रामचंद्र सिंह रावत की बेटी हैं। पिता के बार-बार ट्रांसफर के चलते उनकी पढ़ाई कई जगह से हुईं। पुणे,बठिंडा, अंडमान आर्मी स्कूल से स्कूलिंग की।
इंटरमीडिएट के बाद डिंपल यादव ने हायर एजुकेशन के लिए लखनऊ यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया और यहां से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया।