Hindi

केजरीवाल के IITian बच्चे: कौन है ज्यादा तेज - हर्षिता या पुलकित?

Hindi

हर्षिता केजरीवाल और पुलकित केजरीवाल क्या करते हैं?

दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल और पूर्व IRS ऑफिसर सुनीता केजरीवाल के 2 बच्चे हैं। बेटी हर्षिता केजरीवाल और बेटा पुलकित। अपने माता-पिता की तरह ही दोनों बहुत टैलेंटेड हैं।

Image credits: Getty
Hindi

कौन से स्कूल से पढ़ी है हर्षिता केजरीवाल

हर्षिता केजरीवाल बचपन से ही पढ़ाई में आगे रही हैं। स्कूली शिक्षा नोएडा डीपीएस स्कूल से पूरी की। 12वीं बोर्ड में उन्होंने 96% मार्क्स हासिल किये थे। 

Image credits: Getty
Hindi

हर्षिता केजरीवाल का जेईई एडवांस्ड ऑल इंडिया रैंक

फिर जेईई एडवांस्ड में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3322 रैंक हासिल किये। आईआईटी दिल्ली में एडमिशन लेकर बीटेक की डिग्री हासिल की।

Image credits: Getty
Hindi

हर्षिता केजरीवाल कहां बना रही अपना करियर

आईआईटी से बीटेक डिग्री हासिल करने के बाद करियर में आगे बढ़ते हुए हर्षिता गुरुग्राम स्थित बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप में एसोसिएट कंसल्टेंट के तौर पर जुड़ीं। 

Image credits: Getty
Hindi

हेल्थ ब्रांड बेसिल की को-फाउंडर हैं हर्षिता केजरीवाल

साथ ही एंटरप्रेन्योरशिप की ओर भी कदम बढ़ाते हुए हेल्थ ब्रांड बेसिल की स्थापना की। हर्षिता राजनीति में भी माता-पिता को पूरा सपोर्ट करती हैं। और समय-समय पर कैंपेन में शामिल होती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

कौन से स्कूल से पढ़े हैं पुलकित केजरीवाल

अरिवंद केजरीवाल का बेटा पुलकित केजरीवाल भी पढ़ाई में अपने माता-पिता और बहन से कम नहीं है। बहन की तरह ही नोएडा डीपीएस से स्कूली शिक्षा पूरी की। 10वीं बोर्ड में 10 CGPA हासिल किया।

Image credits: Getty
Hindi

पुलकित केजरीवाल को बोर्ड में मिले 96.4% मार्क्स

10वीं में शानदार प्रदर्शन करने के बाद पुलकित ने 12वीं बोर्ड में भी जबरदस्त 96.4% मार्क्स हासिल किये। फिर जेईई मेन में सफलता हासिल करते हुए जेईई एडवांस्ड के लिए क्वालिफाई हुए।

Image credits: Getty
Hindi

पुलकित केजरीवाल ने IIT दिल्ली से की है इंजीनियरिंग

जेईई एडवांस्ड में शानदार रैंक हासिल कर पुलकित ने IIT दिल्ली में एडमिशन लिया और यहां से बायोटेक्नोलॉजी में बीटेक की डिग्री हासिल की।

Image credits: Getty
Hindi

फाइनेंशियल सर्विस कंपनी में काम कर रहे पुलकित केजरीवाल

पुलकित अब अपना करियर बनाने पर ध्यान दे रहे हैं फिलहाल फाइनेंशियल सर्विस कंपनी फिनमैकेनिक्स के साथ जुड़ कर काम कर रहे हैं। बहन की तरह ये भी बिजनेस में भी हाथ आजमा रहे हैं।

Image Credits: Getty