Hindi

IQ Test: तुम मेरे भाई लेकिन मैं नहीं... स्मार्ट हैं तो दीजिए जवाब!

Hindi

मजेदार और ट्रिकी IQ सवाल

आगे की स्लाइड्स में हम आपके लिए 6 बेहद मजेदार-ट्रिकी सवाल लाये हैं। ये सवाल न सिर्फ आपके IQ को चुनौती देंगे, बल्कि आपको सोचने पर भी मजबूर करेंगे। जवाब लास्ट स्लाइड में हैं।

Image credits: Getty
Hindi

1. सवाल

एक कमरे में केवल दो लोग हैं – एक शिक्षक और एक छात्र। अगर शिक्षक ने कहा, "तुम मेरे भाई हो, लेकिन मैं तुम्हारा भाई नहीं हूं," तो शिक्षक कौन है?

A) दोस्त

B) बहन

C) पिता

D) मामा

Image credits: Getty
Hindi

2. सवाल

अगर एक आदमी को 1 सेकंड में 1 बार ताली बजाने के लिए कहा जाए, तो 60 बार ताली बजाने में उसे कितना समय लगेगा?

A) 60 सेकंड

B) 59 सेकंड

C) 61 सेकंड

D) 58 सेकंड

Image credits: Getty
Hindi

3. सवाल

अगर 5 बकरियों को 5 मिनट में 5 बिस्किट मिलते हैं, तो 10 बकरियों को 10 मिनट में कितने बिस्किट मिलेंगे?

A) 10

B) 20

C) 5

D) 50

Image credits: Getty
Hindi

4. सवाल

एक कक्ष में 10 लोग हैं। यदि हर व्यक्ति दूसरे व्यक्ति के साथ हाथ मिलाता है, तो कुल कितने हाथ मिलाने होंगे?

A) 45

B) 90

C) 10

D) 50

Image credits: Getty
Hindi

5. सवाल

एक आदमी रविवार को घोड़े पर चढ़कर शहर आया और 3 दिन बाद शुक्रवार को वापस चला गया। ये कैसे?

A) यात्रा लंबी थी

B)  शुक्रवार को लौटने की योजना थी

C) घोड़े का नाम शुक्रवार था

D) कोई और साधन

Image credits: Getty
Hindi

6. सवाल

अगर एक विमान 400 किमी/घंटा की रफ्तार से उड़ रहा है और उसमें 2 घंटे 30 मिनट का सफर तय करना है, तो कुल दूरी कितनी होगी?

A) 1000 किमी

B) 800 किमी

C) 600 किमी

D) 1200 किमी

Image credits: Getty
Hindi

सभी सवालों के जवाब यहां चेक करें

1 जवाब: B) बहन

2. जवाब: B) 59 सेकंड

3. जवाब: B) 20

4. जवाब: A) 45 (Formula: n(n-1)/2)

5. जवाब: C) उसके घोड़े का नाम 'शुक्रवार' था

6. जवाब: B) 1000 किमी (400 x 2.5)

Image credits: Getty

KBC में पूछे गए हिंदू धर्म के 8 सबसे कठिन सवाल, क्या आप जानते हैं जवाब

IIT में MBA की फीस कितनी है? जानें टॉप संस्थानों का खर्च

IQ Test: सिर-पूंछ तो हैं, पर शरीर... मजेदार ट्रिकी सवालों का दें जवाब

IQ Test: कमरे में 4 कोने-हर कोने में बिल्ली...हर सवाल है मजेदार