Hindi

IQ Test: कमरे में 4 कोने-हर कोने में बिल्ली...हर सवाल है मजेदार

Hindi

IQ के ट्रिकी सवाल

यहां दिए गए सवाल पहली नजर में साधारण लग सकते हैं, लेकिन इनके जवाब में छुपा है एक बड़ा तर्क। ये IQ और ट्रिकी सवाल न सिर्फ मजेदार हैं, बल्कि आपकी सोचने की क्षमता को मजबूत बनाते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

1 प्रश्न

कमरे में 4 कोने हैं, हर कोने में 1 बिल्ली है। प्रत्येक बिल्ली के सामने एक बिल्ली बैठी है, और हर बिल्ली के दाएं ओर एक बिल्ली है। कमरे में कुल कितनी बिल्लियां हैं?

A) 4

B) 6

C) 8

D) 12

Image credits: Getty
Hindi

2 प्रश्न

सुमन के पिता के भाई का नाम राजेश है। राजेश की बेटी का नाम रिया है। सुमन की कजिन का नाम क्या है?

A) सुमन

B) रिया

C) सुमन की बहन

D) सुमन की मां

Image credits: Getty
Hindi

3 प्रश्न

एक किसान की बकरी 3 दिन में 3 लीटर दूध देती है। 9 बकरियां 9 दिन में कितना दूध देंगी?

A) 27 लीटर

B) 81 लीटर

C) 9 लीटर

D) 18 लीटर

Image credits: Getty
Hindi

4 प्रश्न

अगर 5 कुर्सियां 5 मिनट में 5 लोगों का काम करती हैं, तो 100 कुर्सियां 100 मिनट में कितने लोगों का काम करेंगी?

A) 1000 लोग

B) 500 लोग

C) 200 लोग

D) 100 लोग

Image credits: Getty
Hindi

5 प्रश्न

एक सुरंग का समय 1 घंटे 20 मिनट है। यह समय कितने मिनट का होगा?

A) 60 मिनट

B) 80 मिनट

C) 90 मिनट

D) 100 मिनट

Image credits: Getty
Hindi

6 प्रश्न

एक शब्द है "SILENT"। इसके अक्षरों को किसी भी क्रम में रखकर एक नया शब्द बनाने पर क्या शब्द बनेगा?

A) LISTEN

B) STONE

C) LINES

D) TONES

Image credits: Getty
Hindi

7 प्रश्न

गाड़ी 60 KM प्रति घंटे की गति से चल रही है। यदि गाड़ी 2 घंटे के लिए चलती है और फिर 30 मिनट के लिए रुकती है, तो कुल कितनी दूरी होगी?

A) 120 KM

B) 90 KM

C) 60 KM

D) 150 KM

Image credits: Getty
Hindi

सभी क्वेश्चन के आंसर यहां चेक करें

1 प्रश्न जवाब: A) 4

2 प्रश्न जवाब: B) रिया

3 प्रश्न जवाब: B) 81 लीटर

4 प्रश्न जवाब: A) 1000 लोग

5 प्रश्न जवाब: B) 80 मिनट

6 प्रश्न जवाब: A) LISTEN

7 प्रश्न जवाब: A) 120 K

Image credits: Getty

दिल्ली CM समेत AAP के टॉप 10 नेता: जानिए कौन है सबसे ज्यादा पढ़ा-लिखा?

IQ Test: 7 सवाल जो घुमा देंगे दिमाग, क्या जवाब के लिए तैयार हैं आप?

आतिशी मार्लेना: एक टीचर बनेगी दिल्ली की CM, ऑक्सफोर्ड से हैं डबल MA

हिंदी में MBBS: किस राज्य ने सबसे पहले की शुरुआत, अब कौन-कौन शामिल?