Hindi

IQ Test: 7 सवाल जो घुमा देंगे दिमाग, क्या जवाब के लिए तैयार हैं आप?

Hindi

प्रश्न 1

एक तालाब में एक कमल का फूल हर दिन अपने आकार से दोगुना बढ़ता है और 48वें दिन तालाब पूरा भर जाता है, तो तालाब का आधा हिस्सा किस दिन भरा होगा?

A) 47वें दिन 

B) 24वें

C) 46वें

D) 44वें

Image credits: Getty
Hindi

प्रश्न 2

एक बस ड्राइवर वन-वे स्ट्रीट पर गलत दिशा में जा रहा था, लेकिन किसी ने उसे नहीं रोका। क्यों?

A) वह सावधानी से चला रहा था 

B) ट्रैफिक नहीं था 

C) ड्राइवर पैदल चल रहा था 

D) पुलिस नहीं थी

Image credits: Getty
Hindi

प्रश्न 3

रवि के पिता के तीन बेटे हैं: राम, श्याम और ____?

A) मोहन 

B) कृष्ण 

C) रवि 

D) सोहन 

Image credits: Getty
Hindi

प्रश्न 4

बिना किसी घड़ी या मोबाइल के सिर्फ सूरज को देखकर समय बताना हो, तो कैसे करेंगे?

A) सूर्य की स्थिति देखकर

B) सूरज की किरणों की दिशा से

C) अपनी परछाई की लंबाई देखकर

D) समय का अंदाजा लगाकर

Image credits: Getty
Hindi

प्रश्न 5

आप एक दौड़ में दूसरे स्थान पर दौड़ रहे धावक को पीछे छोड़ देते हैं, तो आप किस स्थान पर हैं?

A) पहले

B) दूसरे

C) तीसरे

D) चौथे

Image credits: Getty
Hindi

प्रश्न 6

ट्रेन दिल्ली से मुंबई जाने में 5 घंटे लेती है। उसी ट्रेन को मुंबई से दिल्ली आने में 300 मिनट लगते हैं, तो कितनी देर में यात्रा पूरी होगी?

A) 10 घंटे

B) 600 मिनट

C) 8 घंटे

D) बराबर समय 

Image credits: Getty
Hindi

प्रश्न 7

एक किसान के पास 17 भेड़ें थीं। अचानक सभी भेड़ें मर गईं, लेकिन 9 बच गईं। अब उसके पास कितनी भेड़ें हैं?

A) 0

B) 8

C) 9

D) 17

Image credits: Getty
Hindi

सभी प्रश्नों के उत्तर यहां चेक करें

1: उत्तर: A) 47वें दिन

2: उत्तर: C) ड्राइवर पैदल चल रहा था

3: उत्तर: C) रवि

4: उत्तर: C) अपनी परछाई की लंबाई देखकर

5: उत्तर: B) दूसरे

6: उत्तर: D) बराबर समय लगेगा

7: उत्तर: C) 9

Image Credits: Getty