विशाल गुन्नी कौन हैं? सीनियर IPS ऑफिसर इस चौंकाने वाली वजह से सस्पेंड
Education Sep 16 2024
Author: Anita Tanvi Image Credits:Instagram
Hindi
मॉडल को परेशान करने के आरोप में IPS विशाल गुन्नी सस्पेंड
आंध्र प्रदेश सरकार ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी विशाल गुन्नी को मुंबई की एक एक्टर-कम-मॉडल को "जल्दबाजी में गिरफ्तार" और "परेशान" करने के आरोप में निलंबित कर दिया है।
Image credits: Instagram
Hindi
जांच में हुआ IPS विशाल गुन्नी की भूमिका का खुलासा
जांच के दौरान सामने आया कि गुन्नी की भूमिका थी, जिसके कारण मॉडल को परेशान किया गया। इसके अलावा, दो और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को भी निलंबित किया गया है।
Image credits: Instagram
Hindi
IPS विशाल गुन्नी पर मॉडल को धमकाने का आरोप
महिला ने आरोप लगाया था कि पुलिस अधिकारियों ने उसे गंभीर परिणामों की धमकी दी, यदि उसने मुंबई के एक बड़े कॉर्पोरेशन के टॉप एग्जीक्यूटिव के खिलाफ अपनी शिकायत वापस नहीं ली।
Image credits: Instagram
Hindi
विशाल गुन्नी कौन हैं?
IPS विशाल गुन्नी का जन्म और पालन-पोषण बेंगलुरु में हुआ। उन्होंने बेंगलुरु के सेंट जोसेफ कॉलेज से आर्ट्स में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की।
Image credits: Instagram
Hindi
IPS विशाल गुन्नी का यूपीएससी रैंक
विशाल गुन्नी 2010 बैच के आंध्र प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। 2009 में यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा पास की और AIR 439 हासिल की थी।
Image credits: Instagram
Hindi
विशाल गुन्नी का IPS करियर
विशाल गुन्नी ने विशाखापट्टनम में डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (DIG) के रूप में काम किया। 2013-2015 तक विशाखापट्टनम के ग्रामीण जिले में सहायक पुलिस अधीक्षक (ASP) रहे।
Image credits: Instagram
Hindi
सोशल मीडिया पर रहते हैं एक्टिव
विशाल गुन्नी इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं। उनके 1.45 लाख फॉलोअर्स हैं। यहां वे अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लइफ की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।