Hindi

2024 में सबसे ज्यादा सैलरी वाली नौकरियां: कौन सी हैं हाई डिमांड में?

Hindi

तेजी से बदलती टेक्नोलॉजी के कारण इन नौकरियों की सबसे ज्यादा डिमांड

तेजी से बदलती टेक्नोलॉजी के कारण कुछ नौकरियों की डिमांड आसमान छू रही है। जिसमें शानदार सैलरी भी ऑफर की जाती हैं। जानिए 2024 में भारत में सबसे ज्यादा सैलरी वाली नौकरियां कौन-सी हैं।

Image credits: freepik
Hindi

इन्वेस्टमेंट बैंकर, एवरेज सैलरी: ₹10-30 लाख एनुअल

क्या करते हैं: ये लोग कंपनियों को पैसा जुटाने, मर्जर और दूसरी फाइनेंशियल डील्स में मदद करते हैं। इनका काम बहुत क्रूशियल होता है, इसलिए सैलरी भी हाई होती है।

Image credits: freepik
Hindi

डेटा साइंटिस्ट, एवरेज सैलरी: ₹10-25 लाख एनुअल

क्या करते हैं: बड़ी कंपनियों के लिए डेटा का एनालिसिस करके उन्हें सही फैसले लेने में मदद करते हैं। आज के समय में डेटा साइंटिस्ट की काफी डिमांड है, खासकर AI और मशीन लर्निंग के साथ।

Image credits: Getty
Hindi

क्लाउड आर्किटेक्ट, एवरेज सैलरी: ₹10-20 लाख एनुअल

क्या करते हैं: क्लाउड कंप्यूटिंग के इस दौर में क्लाउड आर्किटेक्ट्स कंपनियों के लिए डेटा स्टोरेज और मैनेजमेंट का काम करते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

सॉफ्टवेयर इंजीनियर/आर्किटेक्ट, एवरेज सैलरी: ₹8-20 लाख एनुअल

क्या करते हैं: सॉफ्टवेयर इंजीनियर और आर्किटेक्ट टेक्नोलॉजी की दुनिया में ऐप्स और सॉफ्टवेयर बनाते हैं। खासकर AI, क्लाउड और मशीन लर्निंग में एक्सपर्ट्स की बहुत डिमांड है।

Image credits: freepik@Racool_studio
Hindi

ब्लॉकचेन डेवलपर, एवरेज सैलरी: ₹10-18 लाख एनुअल

क्या करते हैं: ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी में काम करने वाले डेवलपर्स बहुत तेजी से आगे बढ़ रहे हैं, खासकर फाइनेंस और सप्लाई चेन में।

Image credits: freepik
Hindi

AI इंजीनियर औसत सैलरी: ₹8-20 लाख एनुअल

क्या करते हैं: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग के एक्सपर्ट्स आजकल ऑटोमेशन, हेल्थकेयर और कई दूसरे क्षेत्रों में काम कर रहे हैं।

Image credits: freepik
Hindi

मैनेजमेंट कंसल्टेंट, एवरेज सैलरी: ₹8-20 लाख एनुअल

क्या करते हैं: ये लोग कंपनियों को उनकी समस्याओं का हल निकालने और बेहतर परफॉर्मेंस में मदद करते हैं। इनकी सलाह बहुत मायने रखती है।

Image credits: Getty
Hindi

प्रोडक्ट मैनेजर, एवरेज सैलरी: ₹10-25 लाख एनुअल

क्या करते हैं: प्रोडक्ट मैनेजर किसी प्रोडक्ट के आइडिया से लेकर उसे मार्केट में सक्सेसफुल बनाने तक सबकुछ मैनेज करते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट, एवरेज सैलरी: ₹8-24 लाख एनुअल

 क्या करते हैं: आज के डिजिटल युग में साइबर सिक्योरिटी बहुत जरूरी हो गई है। साइबर हमलों से बचने के लिए इन एक्सपर्ट्स की डिमांड बहुत ज्यादा है।

Image credits: Getty

सुनीता केजरीवाल का शानदार करियर, पूर्व IRS ऑफिसर ने कहां से की पढ़ाई?

राजनीति नहीं, इन 2 जगह से पैसे कमाता है अरविंद केजरीवाल का IITian बेटा

IQ Test: दिमाग को झकझोर देने वाले 6 धांसू सवाल—क्या आप जानते हैं जवाब?

IQ Test: दरवाजे से तो गुजरती है, लेकिन अंदर-बाहर नहीं जाती? दीजिए जवाब