प्रतियोगिता परीक्षाओं में ब्लड रिलेशन सवाल, ट्रिक क्वेश्चन, दिमागी पहेली पूछे जाते हैं। यहां ऐसे ही सवाल हैं जिनके जवाब दे आप अपना IQ टेस्ट कर सकते हैं। उत्तर लास्ट स्लाइड में हैं।
रानी, श्याम की पत्नी है। राम रानी का इकलौता भाई है। यदि नीता, रानी की बेटी है, तो राम और नीता का रिश्ता क्या है?
A: मामा
B: चाचा
C: पिता
D: दादा
यह कौन सी चीज है जिसे आप अपने दायें हाथ में पकड़ सकते हैं लेकिन बायें हाथ में नहीं?
A: आपका बायां हाथ
B: एक किताब
C: एक चाय का कप
D: एक पेन
ऐसी कौन सी चीज है जो कितनी भी चले मगर कभी थकती नहीं?
A: जीभ
B: एक घड़ी
C: एक ट्रेन
D: एक पंखा
वह क्या है, जिसमें बहुत सारे दिल होते हैं लेकिन कोई और अंग नहीं होता?
A: एक हृदयशास्त्र
B: एक सेब
C: एक पौधा
D: ताश की गड्डी
वह कौन सी चीज है जो दरवाजे से गुजरती है लेकिन न कभी अंदर जाती है और न कभी बाहर आती है?
A: हवा
B: की होल (चाबी का छेद)
C: ध्वनि
D: प्रकाश
ज्योति राधा के पिता की बहन आरती की बेटी है। भक्ति, लता की बेटी है जो राधा की मां है। संजय आरती के पिता हैं। भक्ति, संजय से किस प्रकार संबंधित है?
A मां
B बहन
C पोती
D भतीजी
प्रश्न-1 सही जवाब A):मामा
प्रश्न-2 सही जवाब A): आपका बायां हाथ
प्रश्न-3 सही जवाब: A) जीभ
प्रश्न-4 सही जवाब: D) ताश की गड्डी
प्रश्न- 5 सही जवाब: B) की होल
प्रश्न-6 सही जवाब: C)पोती