Hindi

IQ Test: दरवाजे से तो गुजरती है, लेकिन अंदर-बाहर नहीं जाती? दीजिए जवाब

Hindi

ट्रिक क्वेश्चन, ब्लड रिलेशन के सवाल, दिमागी पहेली का दें जवाब

प्रतियोगिता परीक्षाओं में ब्लड रिलेशन सवाल, ट्रिक क्वेश्चन, दिमागी पहेली पूछे जाते हैं। यहां ऐसे ही सवाल हैं जिनके जवाब दे आप अपना IQ टेस्ट कर सकते हैं। उत्तर लास्ट स्लाइड में हैं।

Image credits: Getty
Hindi

प्रश्न-1

रानी, श्याम की पत्नी है। राम रानी का इकलौता भाई है। यदि नीता, रानी की बेटी है, तो राम और नीता का रिश्ता क्या है?

A: मामा

B: चाचा

C: पिता

D: दादा

Image credits: Getty
Hindi

प्रश्न-2

यह कौन सी चीज है जिसे आप अपने दायें हाथ में पकड़ सकते हैं लेकिन बायें हाथ में नहीं?

A: आपका बायां हाथ

B: एक किताब

C: एक चाय का कप

D: एक पेन

Image credits: Getty
Hindi

प्रश्न-3

ऐसी कौन सी चीज है जो कितनी भी चले मगर कभी थकती नहीं?

A: जीभ

B: एक घड़ी

C: एक ट्रेन

D: एक पंखा

Image credits: Getty
Hindi

प्रश्न-4

वह क्या है, जिसमें बहुत सारे दिल होते हैं लेकिन कोई और अंग नहीं होता?

A: एक हृदयशास्त्र

B: एक सेब

C: एक पौधा

D: ताश की गड्डी

Image credits: Getty
Hindi

प्रश्न- 5

वह कौन सी चीज है जो दरवाजे से गुजरती है लेकिन न कभी अंदर जाती है और न कभी बाहर आती है?

A: हवा

B: की होल (चाबी का छेद)

C: ध्वनि

D: प्रकाश

Image credits: Getty
Hindi

प्रश्न-6

ज्योति राधा के पिता की बहन आरती की बेटी है। भक्ति, लता की बेटी है जो राधा की मां है। संजय आरती के पिता हैं। भक्ति, संजय से किस प्रकार संबंधित है?

A मां

B बहन

C पोती

D भतीजी

Image credits: Getty
Hindi

सभी सवालों के जवाब यहां चेक करें

प्रश्न-1 सही जवाब A):मामा

प्रश्न-2 सही जवाब A): आपका बायां हाथ

प्रश्न-3 सही जवाब: A) जीभ

प्रश्न-4 सही जवाब: D) ताश की गड्डी

प्रश्न- 5 सही जवाब: B) की होल

प्रश्न-6 सही जवाब: C)पोती

Image credits: Getty

640 नंबरों में छुपा है 604: क्या आप इसे 5 सेकंड में ढूंढ पाएंगे?

इंजीनियर जिसने ट्रेन की रफ्तार से पकड़ी पटरी की खामी,अंग्रेज रह गए दंग

हिंदी जानते हैं तो बोलकर दिखाइए ये 10 शब्द, छूट जाएंगे पसीने

IQ Test: इन 7 सुपर ट्रिकी सवालों को सॉल्व कर सकते हैं आप?