IQ Test: इन 7 सुपर ट्रिकी सवालों को सॉल्व कर सकते हैं आप?
Education Sep 14 2024
Author: Anita Tanvi Image Credits:Getty
Hindi
ब्लड रिलेशन के सवाल, ट्रिक क्वेश्चन, दिमागी पहेली का दें जवाब
कंपीटिटिव एग्जाम में ब्लड रिलेशन के सवाल, ट्रिक क्वेश्चन, दिमागी पहेली पूछे जाते हैं। इन सवालों के जवाब दे कर आप अपना IQ टेस्ट कर सकते हैं। प्रश्नों के उत्तर लास्ट स्लाइड में हैं।
Image credits: Getty
Hindi
प्रश्न 1
एक आदमी और औरत बाइक पर कहीं जा रहे थे। रास्ते में पुलिस ने उनका रिश्ता पूछा। आदमी बोला इसका ससुर मेरे ससुर का बाप है। दोनों का संबंध?
A) भाई-बहन
B) पति-पत्नी
C) सास -दामाद
D) बहन-जीजा
Image credits: Getty
Hindi
प्रश्न 2
एक डॉक्टर ने मरीज को 3 गोलियां खाने को दी और कहा ये गोलियां हर आधे घंटे में खानी हैं। मरीज को सभी गोलियां खाने में कितना समय लगेगा?
A) 30 मिनट
B) 1 घंटा
C) 1 घंटा 30 मिनट
D) 45 मिनट
Image credits: Getty
Hindi
प्रश्न 3
ऐसी कौन सी चीज है जिसे हम निगल लें तो जिंदा रहें, लेकिन अगर वह हमें निगल ले तो हम मर जाएं?
A) आग
B) पानी
C) हवा
D) धूप
Image credits: Getty
Hindi
प्रश्न 4
दुकान वाला 1 चॉकलेट 1 रु में देता है और 3 खाली पैकेट लौटाने पर 1 और चॉकलेट फ्री देता है। 15 रुपये में कितनी चॉकलेट खा सकते हैं?
A) 18 चॉकलेट
B) 20 चॉकलेट
C) 22 चॉकलेट
D) 25 चॉकलेट
Image credits: Getty
Hindi
प्रश्न 5
ऐसी कौन सी चीज है जो बनाने वाला बनाकर बेच देता है, खरीदने वाला इस्तेमाल नहीं करता, और जो इस्तेमाल करता है उसे पता नहीं होता?
A) दवाई
B) किताब
C) कफन
D) घड़ी
Image credits: Getty
Hindi
प्रश्न 6
ऐसा क्या है जिसे आप दिन में कई बार उठाते और रखते हैं?
A) फोन
B) किताब
C) कदम
D) चश्मा
Image credits: Getty
Hindi
प्रश्न 7
अगर एक मोर एक दिन में दो अंडे देता है, तो चार मोर तीन दिन में कितने अंडे देंगे?