बिना कॉलेज डिग्री के पाएं ये 10 शानदार सरकारी नौकरियां
Education Sep 13 2024
Author: Anita Tanvi Image Credits:Getty
Hindi
एसएससी (कर्मचारी चयन आयोग) परीक्षाएं
एसएससी के जरिए आप बिना डिग्री के क्लर्क, असिस्टेंट और मल्टी-टास्किंग स्टाफ जैसी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
अग्निशामक (Firefighters)
अग्निशमन विभाग में नौकरी पाने के लिए आपको शारीरिक रूप से फिट होना चाहिए और हाई स्कूल पास होना जरूरी है। इसके अलावा विभाग का अग्निशमन ट्रेनिंग भी पूरा करना होता है।
Image credits: Getty
Hindi
ईएमटी और पैरामेडिक्स
ईएमटी और पैरामेडिक्स आपात स्थितियों में चिकित्सा सहायता प्रदान करते हैं। इसके लिए हाई स्कूल डिप्लोमा और राज्य द्वारा मान्य emergency medical technician training पूरा करना जरूरी है।
Image credits: Getty
Hindi
भारतीय रेलवे ग्रुप सी और डी स्टाफ
रेलवे में ग्रुप सी और डी की नौकरियों के लिए हाई स्कूल या 10वीं पास होना पर्याप्त होता है।
Image credits: Getty
Hindi
एयर ट्रैफिक कंट्रोलर
एयर ट्रैफिक कंट्रोलर हवाई जहाजों की आवाजाही को नियंत्रित करते हैं। इसके लिए संघीय विमानन प्रशासन (FAA) द्वारा दिए जाने वाले विशेष ट्रेनिंग को पूरा करना होता है।
Image credits: Getty
Hindi
लाइब्रेरी टेक्नीशियन
लाइब्रेरी टेक्नीशियन लाइब्रेरी में मटेरिअल व्यवस्थित करने और मदद करने का काम करते हैं। इसके लिए हाई स्कूल डिप्लोमा और लाइब्रेरी साइंस के कुछ विशेष ट्रेनिंग ही काफी हैं।
Image credits: Getty
Hindi
सीएपीएफ, सीबीपी ऑफिसर (सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा)
बीएसएफ, सीआरपीएफ जैसी नौकरियों के लिए भी 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। सीबीपी ऑफिसर के लिए भी हाई स्कूल डिप्लोमा और विशेष ट्रेनिंग की जरूरत होती है।
Image credits: Getty
Hindi
इलेक्ट्रीशियन और प्लंबर (सरकारी सुविधाओं में)
सरकारी इमारतों में इलेक्ट्रीशियन और प्लंबर के रूप में काम करने के लिए तकनीकी प्रशिक्षण और लाइसेंस की जरूरत होती है, डिग्री की नहीं।
Image credits: Getty
Hindi
डिफेंस सर्विस (भारतीय सेना, नौसेना, वायु सेना)
सेना, नौसेना और वायुसेना में भी कई ऐसे पद होते हैं, जिनके लिए सिर्फ हाई स्कूल पास होना और विशेष शारीरिक फिटनेस जरूरी होती है।