तिहाड़ से बाहर आते ही दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने अचानक कुर्सी छोड़ने का इशारा किया।इससे कई सवाल उठ रहे हैं। क्या सच में वो इस्तीफा देंगे? फिर दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा?
शराब नीति मामले में जेल जाने के बाद, अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने पति की बेल कराने और उनकी बेहतर छवि को बरकरार रखने के लिए जबरदस्त मेहनत की। उनके इस साहस ने सबको चौंका दिया!
एक्टिव पॉलिटिशियन न होने के बावजूद, सुनीता ने केजरीवाल के जेल जाने के बाद आप पार्टी को बेहद स्मार्ट तरीके से संभाला। वह अपनी राजनीतिक समझ से सबको प्रभावित करने में कामयाब रही हैं
सुनीता केजरीवाल का बचपन दिल्ली में बीता। स्कूली शिक्षा भी दिल्ली के स्थानीय स्कूल से पूरी की, फिर 12वीं के बाद DU के लेडी श्रीराम कॉलेज से जूलॉजी में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की।
ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी करने के बाद सुनीता केजरीवाल ने यूपीएससी सीएसई परीक्षा की तैयारी की और सफलता भी हासिल की। वह 1993 बैच की इंडियन रेवेन्यू सर्विसेज (IRS) ऑफिसर रही हैं।
1995 में भोपाल में ट्रेनिंग के दौरान सुनीता केजरीवाल की अरविंद केजरीवाल से मुलाकात हुई। दोनों की दोस्ती यहीं से शुरू हुई जो बाद में प्यार और फिर पति-पत्नी के रिश्ते में बदली।
सुनीता केजरीवाल ने 22 सालों तक इनकम टैक्स (I-T) विभाग में काम किया। इसके बाद, 2016 में उन्होंने वॉलंटरी रिटायरमेंट लिया। आखिरी में वे दिल्ली में IT कमिश्नर के पद पर थीं।
सुनीता केजरीवाल ने इंडिया अगेंस्ट करप्शन आंदोलन से लेकर आम आदमी पार्टी के गठन और चुनाव अभियानों तक अरविंद केजरीवाल का हर कदम पर साथ दिया है।
अरविंद-सुनीता के दो बच्चे हैं। बेटी हर्षिता और बेटा पुलकित। केजरीवाल यदि सीएम पद से इस्तीफा देते हैं, तो कयास लगाये जा रहे हैं कि सुनीता केजरीवाल अगली दिल्ली सीएम हो सकती हैं।