Hindi

IQ Test: दिमाग को झकझोर देने वाले 6 धांसू सवाल—क्या आप जानते हैं जवाब?

Hindi

UPSC, SSC, Bank जैसे Competitive Exam में पूछे जाने वाले दिमागी सवाल

UPSC, SSC जैसे Competitive Exam में रीजनिंग, IQ टेस्ट वाले सवाल खूब पूछे जाते हैं। अपना IQ चेक करने के लिए यहां दिये गये क्वेश्चन साल्व करें। सभी के आंसर लास्ट स्लाइड में मिलेंगे।

Image credits: Getty
Hindi

प्रश्न 1

यदि एक घर में चार बहनें हैं और हर बहन का एक भाई है, तो बताइए कुल कितने भाई हैं?

A) 4

B) 1

C) 5

D) 2

Image credits: Getty
Hindi

प्रश्न 2

5+3= 158

9+1= 910

8+6= 4814

4+4= 168

7+3=?

ऑप्शन

A) 410

B) 1020

C) 2110

D) 4210

Image credits: Getty
Hindi

प्रश्न 3

अगर एक कपड़े को सूखने में 1.20 घंटा लगता है तो 5 कपड़ों को सूखने में कितना समय लगेगा?

A) 6 घंटे

B) 5 घंटे

C) 80 मिनट

D) 3 घंटे 

Image credits: Getty
Hindi

प्रश्न 4

संजय ने राम का परिचय देते हुए कहा, वह मेरे पिता के पिता की पोती का पति है। राम का संजय से क्या रिश्ता है?

A) अंकल

B) जीजा

C) साला

D) भाई

Image credits: Getty
Hindi

प्रश्न 5

एक महिला का परिचय देते हुए सौरभ ने कहा, वह मेरे बेटे की इकलौती मां है। उस महिला का सौरभ से क्या रिश्ता है?

A) बेटी

B) पत्नी

C) बहू

D) भाभी

Image credits: Getty
Hindi

प्रश्न 6

एक परिवार के 6 सदस्य P, Q, R, S, Tऔर U हैं। T, P के पति का भाई है। U, T की मां है। Q, S और P की बेटी है और R की पोती है। तो R और T का रिश्ता क्या है?

A) बेटा

B) पिता

C) चाचा

D) भाई

Image credits: Getty
Hindi

सभी प्रश्नों के सही जवाब यहां हैं

प्रश्न 1: सही जवाब: B) 1, क्योंकि सभी बहनों का एक ही भाई है।

प्रश्न 2 सही जवाब: C) 2110

प्रश्न 3 सही जवाब: C) 80 मिनट

प्रश्न 4 जवाब: B) जीजा

प्रश्न 5 जवाब: C) बहू

प्रश्न 6 जवाब: B) पिता

Image Credits: Getty