UPSC, SSC जैसे Competitive Exam में रीजनिंग, IQ टेस्ट वाले सवाल खूब पूछे जाते हैं। अपना IQ चेक करने के लिए यहां दिये गये क्वेश्चन साल्व करें। सभी के आंसर लास्ट स्लाइड में मिलेंगे।
यदि एक घर में चार बहनें हैं और हर बहन का एक भाई है, तो बताइए कुल कितने भाई हैं?
A) 4
B) 1
C) 5
D) 2
5+3= 158
9+1= 910
8+6= 4814
4+4= 168
7+3=?
ऑप्शन
A) 410
B) 1020
C) 2110
D) 4210
अगर एक कपड़े को सूखने में 1.20 घंटा लगता है तो 5 कपड़ों को सूखने में कितना समय लगेगा?
A) 6 घंटे
B) 5 घंटे
C) 80 मिनट
D) 3 घंटे
संजय ने राम का परिचय देते हुए कहा, वह मेरे पिता के पिता की पोती का पति है। राम का संजय से क्या रिश्ता है?
A) अंकल
B) जीजा
C) साला
D) भाई
एक महिला का परिचय देते हुए सौरभ ने कहा, वह मेरे बेटे की इकलौती मां है। उस महिला का सौरभ से क्या रिश्ता है?
A) बेटी
B) पत्नी
C) बहू
D) भाभी
एक परिवार के 6 सदस्य P, Q, R, S, Tऔर U हैं। T, P के पति का भाई है। U, T की मां है। Q, S और P की बेटी है और R की पोती है। तो R और T का रिश्ता क्या है?
A) बेटा
B) पिता
C) चाचा
D) भाई
प्रश्न 1: सही जवाब: B) 1, क्योंकि सभी बहनों का एक ही भाई है।
प्रश्न 2 सही जवाब: C) 2110
प्रश्न 3 सही जवाब: C) 80 मिनट
प्रश्न 4 जवाब: B) जीजा
प्रश्न 5 जवाब: C) बहू
प्रश्न 6 जवाब: B) पिता