Hindi

IQ Test: दिमाग घुमा देने वाले 7 सवाल, कितने सही जवाब दे सकते हैं आप?

Hindi

कंपीटिटिव एग्जाम्स में पूछे जाने वाले IQ और ट्रिकी सवाल

यहां दिये गये हर सवाल एक साधारण दिखने वाली पहेली है, लेकिन इसके जवाब के पीछे बड़ा तर्क है। ये IQ और ट्रिकी सवाल मजेदार तो हैं ही साथ ही आपकी सोचने की क्षमता को भी मजबूत करते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

1. सवाल

यदि एक घड़ी में 3 बज रहे हैं और 3 घंटे आगे बढ़ाते हैं, तो समय क्या होगा?

A) 6 बजे

B) 9 बजे

C) 12 बजे

D) 3 बजे

Image credits: Getty
Hindi

2. सवाल

एक आदमी के पास 7 सेब हैं, उसने 4 लोगों में बांटे। हर आदमी को 1 सेब दिया, फिर भी उसके पास 3 सेब बचे। यह कैसे?

A) उसने सेब छुपा दिए

B) वह खुद भी गिन रहा है

C) सेब सड़ चुके थे

D) गलत गिना

Image credits: Getty
Hindi

3. सवाल

कौन सा शब्द हमेशा गलत लिखा जाता है?

A) गलत

B) सही

C) हमेशा

D) कुछ नहीं

Image credits: Getty
Hindi

4. सवाल

एक ही महीने में कौन सा दिन दो बार आता है?

A) रविवार

B) सोमवार

C) तारीख 1

D) तारीख 31

Image credits: Getty
Hindi

5. सवाल

अगर कोई ट्रेन 50 किमी/घंटा की रफ्तार से जा रही है, तो वह 2 घंटे में कितनी दूरी तय करेगी?

A) 50 किमी

B) 100 किमी

C) 150 किमी

D) 200 किमी

Image credits: Getty
Hindi

6. सवाल

यदि आप 6 को आधा करते हैं, तो क्या मिलेगा?

A) 3

B) 2

C) 4

D) 0

Image credits: Getty
Hindi

7. सवाल

2 पिता और 2 बेटे 3 नारंगी बांटते हैं, फिर भी सबको 1-1 नारंगी मिलती है। यह कैसे संभव है?

A) नारंगी बराबर काट दी गई

B) वे 4 लोग नहीं थे

C) एक पिता और बेटा ही थे

D) कोई नारंगी नहीं खाई गई

Image credits: Getty
Hindi

सभी प्रश्नों के सही उत्तर यहां चेक करें

1: उत्तर: D) 3 बजे

2: उत्तर: B) वह खुद भी गिन रहा है

3: उत्तर: A) गलत

4: उत्तर: C) तारीख 1

5: उत्तर: B) 100 किमी

6: उत्तर: A) 3

7 उत्तर: B) वे चार लोग नहीं थे (दादा, पिता और बेटा थे)

Image credits: Getty

विशाल गुन्नी कौन हैं? सीनियर IPS ऑफिसर इस चौंकाने वाली वजह से सस्पेंड

2024 में सबसे ज्यादा सैलरी वाली नौकरियां: कौन सी हैं हाई डिमांड में?

सुनीता केजरीवाल का शानदार करियर, पूर्व IRS ऑफिसर ने कहां से की पढ़ाई?

राजनीति नहीं, इन 2 जगह से पैसे कमाता है अरविंद केजरीवाल का IITian बेटा