अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार, कितने पढ़े-लिखे, फैमिली में कौन-कौन
Education May 18 2024
Author: Anita Tanvi Image Credits:social media
Hindi
अरविंद केजरीवाल और विभव कुमार की दोस्ती सालों पुरानी
अरविंद केजरीवाल और विभव कुमार की दोस्ती सालों पुरानी है। अरविंद केजरीवाल दिल्ली सीएम नहीं बने थे तब से दोनों साथ काम करते आ रहे हैं। वर्तमान में विभव अरविंद केजरीवाल के पीए हैं।
Image credits: social media
Hindi
इंडिया अगेंस्ट करप्शन मैगजीन में वीडियो एडिटर
अरविंद केजरीवाल के पीए बनने से पहले विभव कुमार इंडिया अगेंस्ट करप्शन मैगजीन में वीडियो एडिटर थे। इसी संस्था ने अन्ना हजारे के नेतृत्व में भ्रष्टाचर के खिलाफ आंदोलन चलाया था।
Image credits: social media
Hindi
सीएम के डेली रूटीन तक तय करते थे विभव कुमार
रिपोर्ट के अनुसार विभव कुमार सीएम अरविंद केजरीवाल को विभिन्न मामलों में सलाह देने के साथ ही सीएम के डेली रूटीन तक तय किया करते थे।
Image credits: social media
Hindi
अरविंद केजरीवाल ने पीए की गिरफ्तारी को बताया साजिश
स्वाति मालीवाल केश में विभव की गिरफ्तारी से सीएम अरविंद केजरीवाल तिलमिला उठे हैं। पीए की गिरफ्तारी के बाद अरविंद केजरीवाल ने इसे भाजपा की साजिश बताया है।
Image credits: social media
Hindi
दिल्ली से पत्रकारिता की पढ़ाई
बिहार, रोहतास के विभव कुमार ने बीएचयू से पढ़ाई पूरी की। फिर दिल्ली से पत्रकारिता की। 2015 में वे अरविंद केजरीवाल के पर्सनल असिस्टेंट बने। तब से वह केजरीवाल के सबसे खास मे से हैं।
Image credits: social media
Hindi
चर्चा में आया रोहतास का खुदरू गांव
स्वाति मालीवाल केस के बाद अचानक से ही विभव कुमार का रोहतास का खुदरू गांव भी चर्चा में आ गया। विभव के पिता का नाम महेश्वर राय है।
Image credits: social media
Hindi
बीएमपी के सिपाही पद पर काम कर चुके हैं विभव कुमार के पिता
खुदरू गांव के विभव कुमार के पिता महेश्वर राय बीएमपी के सिपाही पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले चुके हैं। विभव दो भाईयों में सबसे बड़े हैं। पत्नी के साथ दिल्ली में रहते हैं।