Education

तन्वी चेंबूरकर, ईशा अंबानी की हाई प्रोफाइल मेकअप आर्टिस्ट को जानिए

Image credits: social media

ईशा अंबानी की हाई प्रोफाइल मेकअप आर्टिस्ट तन्वी चेंबूरकर

ईशा अंबानी का मेट गाला लुक बहुत ही शानदार था। वैसे तो ईशा अंबानी बेहद खूबसूरत हैं लेकिन उनकी इस खूबसूरती को और भी ज्यादा आकर्षक बनाने वाली मेकअप आर्टिस्ट का नाम है तन्वी चेंबूरकर।

Image credits: social media

कौन है तन्वी चेंबूरकर

तन्वी चेंबूरकर मुंबई बेस्ड सेलिब्रेटी मेकअप आर्टिस्ट हैं जिनके कस्टमर लिस्ट में ईशा अंबानी, अनन्या पांडे, रश्मिका मंदाना, सारा खाना, समेत कई हाई प्रोफाइल नाम हैं।

Image credits: social media

तन्वी चेंबूरकर के मेकअप का है खास अंदाज

ईशा अंबानी की मेकअप आर्टिस्ट तन्वी चेंबूरकर मेकअप में अपने खास इनोवेशन के लिए जानी जाती हैं। जो चेहरों को मंत्रमुग्ध कर देने जैसा आकर्षक बनाने में माहिर हैं।

Image credits: social media

अत्यधिक डिमांड वाले मेकअप आर्टिस्ट में से एक

तन्वी चेंबूरकर मेकअप में माहिर हैं और इस फील्ड में विशेषज्ञता रखती हैं। आज के समय में तन्वी इंडस्ट्री की सबसे अधिक डिमांड वाले मेकअप आर्टिस्ट में से हैं।

Image credits: social media

इंडस्ट्री में एलिट क्लास की सबसे पसंदीदा मेकअप आर्टिस्ट

इंडस्ट्री में एलिट क्लास के बीच तन्वी चेंबूरकर सबसे पसंदीदा विकल्पों में से एक हैं। ईशा अंबानी, अनन्या पांडे, सारा खान और जैसी दिग्गज हस्तियां तन्वी से मेकअप कराना पसंद करती हैं।

Image credits: social media

तन्वी चेंबूरकर का सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट का सफर

रचनात्मकता और सौंदर्यशास्त्र के प्रति गहरे जुनून के साथ तन्वी का सेलिब्रिटी मेकअप के क्षेत्र में सफर शुरू हुआ। कम उम्र में ही उनके नैचुरल टैलेंट ने लोगों को अपना दिवाना बना लिया।

Image credits: social media

तन्वी चेंबूरकर की कलात्मकता ने उन्हें बनाया फेमस

साधारण चेहरे को असाधारण बनाने की कला ने तन्वी को फेमस किया। उनकी कलात्मकता ने करियर में चार चांद लगा दिया। अपने एक्सपीरिएंस के साथ वह लगातार आगे बढ़ रही हैं।

Image credits: social media

मेकअप आर्टिस्ट तन्वी चेंबूरकर ने ईशा अंबानी के बारे में किया पोस्ट

तन्वी चेंबूरकर ने ईशा अंबानी के बारे में बताया कि कैसे तेज बुखार के कारण ईशा मेट कारपेट पर नहीं पहुंच सकी। उन्होंने वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें ईशा का मेट गाला 2024 लुक है।

Image credits: social media

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी हैं ईशा अंबानी

अरबपति मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी, 32 वर्षीय ईशा अंबानी, रिलायंस इंडस्ट्रीज की नेतृत्व टीमों का हिस्सा हैं। उनकी शादी आनंद पीरामल से हुई है।

Image credits: social media

तन्वी चेंबूरकर का इंडस्ट्री में 8 से अधिक वर्षों का अनुभव

तन्वी चेंबूरकर भारत के प्रसिद्ध मेकअप आर्टिस्ट में से हैं। और कई मशहूर हस्तियों के शानदार मेकअप लुक के पीछे उनका ही हाथ है। इंडस्ट्री में उनकी जर्नी आठ वर्षों से अधिक की है।

Image credits: social media