गुजरात बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 टॉपर्स लिस्ट में शामिल एक छात्रा हीर घेटिया की मौत हो गई। हीर को 10वीं बोर्ड में 99.70% मार्क्स मिले थे।
अभी परिवार बेटी के टॉपर बनने की खुशियां भी ठीक से मना नहीं पाया था। और बेटी ने दुनिया को अलविदा कह दिया। रिजल्ट जारी होने के 4 दिन बाद ही हीर घेटिया की मौत हो गई।
टॉपर्स बेटी की मौत से पूरा परिवार सदमे में है किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा। गुजरात बोर्ड 10वीं में हीर को 99.70 प्रतिशत अंक मिले हैं। मैथ्स में 100 में से 100 मार्क्स हासिल किये थे।
गुजरात बोर्ड कक्षा 10वीं की टॉपर्स लिस्ट में शामिल मोरबी की हीर घेटिया की मौत ब्रेन हैमरेज से हुई। छात्रा का राजकोट के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एक महीने पहले ही ऑपरेशन हुआ था।
ऑपरेशन के बाद उसे छुट्टी मिल गई थी और वह घर भी आ गई थी लेकिन करीब एक हफ्ते पहले उसे फिर से सांस लेने में परेशानी हुई तो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया लेकिन हीर घेटिया बच न सकी।
हीर घेटिया की मेडिकल एमआरआई रिपोर्ट के अनुसार उसे ब्रेन में काफी परेशानी थी। आधे से ज्यादा हिस्से ने काम करना बंद कर दिया था।
हीर की मृत्यु के बाद उसके माता-पिता ने उसके शरीर के अंग दान कर दिये। पिता ने कहा बेटी हीर डॉक्टर बनना चाहती थी। अब कम से कम उसके अंगों से दूसरों की जान बचाने में मदद मिलेगी।