Hindi

नमिता थापर ने शेयर किया Cannes 2024 एक्सपीरिएंस, कही ऐसी बात

Hindi

77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में नमिता थापर का स्टाइलिश लुक

नमिता थापर ने 17 मई को 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में स्टाइलिश सिल्वर ड्रॉप-शोल्डर गाउन पहना था। शार्क टैंक इंडिया की जज बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

Image credits: social media
Hindi

सोशल मीडिया पर शेयर किये फोटो

नमिता थापर ने अपने इस कान्स लुक को थाई-हाई स्लिट और बैलून स्लीव्स के साथ पूरा किया। कान्स के अपने एक्सपीरिएंस को शेयर करते हुए नमिता ने अपने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर किये हैं।

Image credits: social media
Hindi

47 साल की हैं नमिता थापर, दो बच्चों की मां

नमिता थापर 47 साल की हैं । उनके दो बच्चे भी हैं। बावजूद इसके वह बहुत ही फिट हैं। कान्स में जाने से पहले उन्होंने एक पोस्ट किया था जिसमें खुद को मोटिवेट करती नजर आ रही थीं।

Image credits: social media
Hindi

नमिता थापर ने सोशल मीडिया पर लिखी ये बात

नमिता ने लिखा मैं कान्स में पूरी ताकत से जाऊंगी, सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें डालूंगी। अब तक बनाए गए हर स्टीरियोटाइप को लेने और इसे अपनी 6 इंच की किलर हील्स से कुचलने का मौका है।

Image credits: social media
Hindi

एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स की कार्यकारी निदेशक, संपत्ति

नमिता थापर एमक्योर की कार्यकारी निदेशक हैं। शार्क टैंक इंडिया में 100 से अधिक कंपनियों में इनवेस्ट कर चुकी हैं। थापर एंटरप्रेन्योर एकेडमी की फाउंडर की कुल संपत्ति 600 करोड़ है।

Image credits: social media
Hindi

नमिता थापर एजुकेशन

नमिता थापर ने सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया है। सीए की भी पढ़ाई की। फिर ड्यूक यूनिवर्सिटी के फूक्वा स्कूल ऑफ बिजनेस से एमबीए की डिग्री हासिल की।

Image credits: social media
Hindi

कान्स 2024 में आना बहुत शानदार

नमिता थापर ने कहा 'कान 2024' में आना बहुत शानदार है। इसे एंजॉय कर रही हूं।

Image credits: social media
Hindi

मैं रेड कार्पेट पर गाउन में फिसल न जाऊं

नमिता थापर ने अपनी ड्रेस के बारे में कहा मुझे यह रंग बहुत पसंद है, मैं बस इस लंबी ट्रेन को संभाल सकूं, प्रार्थना करती हूं कि मैं रेड कार्पेट पर गाउन में फिसल न जाऊं।

Image credits: social media
Hindi

शार्क टैंक इंडिया जज में से कान्स आनेवाली दूसरी शख्स

नमिता थापर  शार्क टैंक इंडिया से कान्स में पुहंचने वाली दूसरी जज हैं। इससे पहले अमन गुप्ता ने पत्नी के साथ शिरकत की थी।

Image credits: social media

पढ़ाई करने के लिए कौन सा समय सबसे सही, जानें विकास दिव्यकीर्ति से

राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 कब आयेगा, जानिए कैसे चेक करें

Maharashtra HSC Result 2024 date, ऑनलाइन कैसे चेक करें, जानें तरीका

मांग कर भरा पेट, नौकर बने, रेणुका आराध्या आज 40 Cr की कंपनी के मालिक