Hindi

मांग कर भरा पेट, नौकर बने, रेणुका आराध्या आज 40 Cr की कंपनी के मालिक

Hindi

रेणुका आराध्या का बचपन गरीबी में बीता

रेणुका आराध्या को बचपन से ही कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ा इसके बावजूद उन्होंने बड़ी सफलता हासिल की और आज 40 करोड़ की कंपनी के मालिक हैं।

Image credits: social media
Hindi

दूसरे लोगों के घरों में नौकर भी बनना पड़ा

रेणुका आराध्या बेंगलुरु के पास छोटे से गांव से हैं। जन्म एक गरीब पुजारी परिवार में हुआ था। घर की आर्थिक स्थिति इतनी खराब थी कि रेनुका को दूसरे लोगों के घरों में नौकर भी बनना पड़ा।

Image credits: social media
Hindi

लोगों से चावल, आटा और दाल मांग कर होता था गुजारा

किसी 10वीं की पढ़ाई पूरी की। फिर एक मंदिर में पुजारी के रूप में काम करने लगे। पूजा के बाद रेणुका और उनके पिता घर-घर जाकर लोगों से चावल, आटा और दाल मांगते, जिससे परिवार का पेट भरता।

Image credits: social media
Hindi

20 साल की उम्र में शादी

20 साल की उम्र में रेणुका की शादी हो गई। इस बीच वह सुरक्षा गार्ड के रूप में काम कर रहे थे उनकी पत्नी ने भी एक फर्म में हेल्पर के रूप में काम किया और बाद में टेलर बन गईं।

Image credits: social media
Hindi

सूटकेस कवर बिजनेस से हुआ घाटा

फिर रेणुका ने लेथ मशीन पर काम किया, फिर एक प्लास्टिक फैक्ट्री में  इसके बाद अपना खुद का सूटकेस कवर बिजनेस शुरू किया लेकिन घाटा हो गया और फिर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करनी पड़ी।

Image credits: social media
Hindi

सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी छोड़ ट्रैवल एजेंसी से जुड़े

फिर रेणुका ने सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी छोड़ी और एक ट्रैवल एजेंसी से जुड़े।यहां विदेशी पर्यटकों को घुमाने का काम करते। लगभग 4 साल तक ड्राइवर का काम किया, फिर खुद ट्रैवल कंपनी खोली।

Image credits: social media
Hindi

प्रवासी कैब्स प्राइवेट लिमिटेड शुरू की

बैंक की मदद से रेणुका ने पहली कार खरीदी और प्रवासी कैब्स प्राइवेट लिमिटेड शुरू की। तभी एक कैब कंपनी की हालत खराब चल रही थी उस कंपनी को करीब 6 लाख में खरीदा जिसमें 35 कैब थे।

Image credits: social media
Hindi

बड़ी कंपनियों के साथ काम

रेनुका को असली सफलता तब मिली जब अमेजन इंडिया ने उन्हें अपने प्रमोशन के लिए चुना। धीरे-धीरे वॉलमार्ट और जनरल मोटर्स जैसी बड़ी कंपनियों ने रेणुका के साथ काम करना शुरू कर दिया।

Image credits: social media
Hindi

रेणुका आराध्या की कंपनी का टर्नओवर 40 करोड़ रुपये के पार

आज रेणुका आराध्या ने इस बिजनेस के माध्यम से 150 से अधिक लोगों को रोजगार दिया है। समय के साथ उनकी कंपनी का टर्नओवर 40 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया।

Image Credits: social media