Goa SSC Result 2024 जारी, 92.38% छात्र पास, लड़कियों ने मारी बाजी
Education May 15 2024
Author: Anita Tanvi Image Credits:Getty
Hindi
Goa GBSHSE SSC Result 2024 जारी
गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन GBSHSE ने SSC यानी कक्षा 10वीं बोर्ड रिजल्ट 2024 की घोषणा कर दी है।
Image credits: Getty
Hindi
Goa board 10th result 2024, पास प्रतिशत
परीक्षा में शामिल कुल छात्र: 18940
पास: 17473
पास प्रतिशत: 92.38%
Image credits: Getty
Hindi
जीएसईबी गोवा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कहां चेक करें
जीएसईबी गोवा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट इन वेबसाइट्स पर चेक करें
service1.gbshse.in
results.gbshsegoa.net
gbshse.in
results.digilocker.gov.in
Image credits: Getty
Hindi
Goa board 10th result 2024 लॉगिन क्रेडेंशियल
सीट संख्या
स्कूल इनडेक्स
रजिस्ट्रेशन आईडी
Image credits: Getty
Hindi
Goa Board SSC 10th Result 2024 कैसे चेक करें
results.gbshsegoa.net पर जाएं
गोवा एसएससी रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
अपनी ब्रांच दर्ज करें और लॉगिन करें।
अब आपका रिजल्ट दिख जायेगा।
अपने 10वीं रिजल्ट के मार्क्स चेक और डाउनलोड करें।
Image credits: Getty
Hindi
गोवा बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024, लड़कियां आगे
परीक्षा में उपस्थित लड़कों की संख्या: 9318
पास: 8555
रिजर्वड: 38
पास प्रतिशत: 91.80%
परीक्षा में उपस्थित लड़कियों की संख्या: 9596
पास: 8918
रिजर्वड: 59
पास प्रतिशत: 92.93%
Image credits: Getty
Hindi
करीब 20 हजार छात्रों ने दी थी गोवा 10वीं बोर्ड परीक्षा
इस साल गोवा बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 19557 छात्र शामिल हुए, जिनमें से 9814 लड़कियां और 9743 लड़के हैं। 242 पुनरावर्तक/सुधार और 385 निजी/आईटीआई उम्मीदवारों ने भी परीक्षा दी थी।
Image credits: Getty
Hindi
गोवा बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024: ज्यादातर छात्रों को 60 से 74 % मार्क्स
46% - 59%: 5348 छात्र
60% - 74%: 6317 छात्र
75 -100%: 3809 छात्र
Image credits: Getty
Hindi
पिछले का ऐसा था गोवा 10वीं बोर्ड रिजल्ट 2024
पिछले वर्ष 2023 की परीक्षा में छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत सेमेस्टर पैटर्न के लिए 96.64 प्रतिशत और वार्षिक पैटर्न के लिए 92.69 प्रतिशत था।