पढ़ाई करने के लिए कौन सा समय सबसे सही, जानें विकास दिव्यकीर्ति से
Education May 16 2024
Author: Anita Tanvi Image Credits:social media
Hindi
हर व्यक्ति के पढ़ने की आदत अलग-अलग
विकास दिव्यकीर्ति सर के अनुसार हर व्यक्ति की पढ़ाई की आदत अलग-अलग होती है। कोई दिन में पढ़ता है तो कोई रात में ज्यादा अच्छी तरह से पढ़ाई करता है।
Image credits: social media
Hindi
कोई दिन में पढ़ाई करता है तो कोई रात में
इस बात से कुछ फर्क नहीं पड़ता है कि आप दिन में पढ़ाई करने में कंफर्टेबल हैं या रात में। आप जिस समय सबसे अच्छा, फोकस कर पाते हैं उसी समय पढ़ाई करें।
Image credits: social media
Hindi
जब मन हो तब पढ़ें
विकास दिव्यकीर्ति सर कहते हैं कि यदि आप दिन में ज्यादा अच्छी तरह से पढ़ाई कर पाते हैं तो दिन में पढ़ें और रात में जग कर पढ़ने की आदत है तो रात में ही पढ़ें।
Image credits: social media
Hindi
जबरदस्ती पढ़ने का समय बदलने की जरूरत नहीं
जबरदस्ती अपने पढ़ने का समय चेंज करने की कोशिश न करें। हालांकि एग्जाम के दौरान रात में पढ़ाई करने की आदत वाले लोगों को उठने में परेशानी हो सकती है।
Image credits: social media
Hindi
रात में पढ़ने वाले एग्जाम से कुछ दिन पहले बदल लें रूटीन
यदि आप रात में जग कर पढ़ाई करते हैं तो एग्जाम से कुछ दिन पहले अपनी इस आदत को बदल दें ताकि एग्जाम के दौरान आपको उठने में कोई परेशानी न आये।
Image credits: social media
Hindi
दृष्टि यूपीएससी कोचिंग संस्थान के फाउंडर
विकास दिव्यकीर्ति सर दृष्टि यूपीएससी कोचिंग संस्थान के फाउंडर हैं। एक आईएएस ऑफिसर से टीचर बने विकास सर अक्सर कंपीटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए टिप्स शेयर करते हैं।