विकास दिव्यकीर्ति सर के अनुसार हर व्यक्ति की पढ़ाई की आदत अलग-अलग होती है। कोई दिन में पढ़ता है तो कोई रात में ज्यादा अच्छी तरह से पढ़ाई करता है।
इस बात से कुछ फर्क नहीं पड़ता है कि आप दिन में पढ़ाई करने में कंफर्टेबल हैं या रात में। आप जिस समय सबसे अच्छा, फोकस कर पाते हैं उसी समय पढ़ाई करें।
विकास दिव्यकीर्ति सर कहते हैं कि यदि आप दिन में ज्यादा अच्छी तरह से पढ़ाई कर पाते हैं तो दिन में पढ़ें और रात में जग कर पढ़ने की आदत है तो रात में ही पढ़ें।
जबरदस्ती अपने पढ़ने का समय चेंज करने की कोशिश न करें। हालांकि एग्जाम के दौरान रात में पढ़ाई करने की आदत वाले लोगों को उठने में परेशानी हो सकती है।
यदि आप रात में जग कर पढ़ाई करते हैं तो एग्जाम से कुछ दिन पहले अपनी इस आदत को बदल दें ताकि एग्जाम के दौरान आपको उठने में कोई परेशानी न आये।
विकास दिव्यकीर्ति सर दृष्टि यूपीएससी कोचिंग संस्थान के फाउंडर हैं। एक आईएएस ऑफिसर से टीचर बने विकास सर अक्सर कंपीटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए टिप्स शेयर करते हैं।