Hindi

कौन है प्रतिभा रांटा, जानिए कितनी की पढ़ाई, फैमिली, करियर समेत डिटेल

Hindi

प्रतिभा रांटा की दादी को सता रहा था ये डर

प्रतिभा रांटा की दादी को डर था कि अगर पोती हीरोइन बन गईं तो कोई उनसे शादी नहीं करेगा। लेकिन प्रतिभा ने दादी के डर को गलत साबित कर दिया।

Image credits: social media
Hindi

हिमाचल प्रदेश में जन्मी

प्रतिभा रांटा का जन्म 17 दिसंबर 2000 को राजेश और संदेशना रांटा के घर हुआ। वह मूल रूप से शिमला, हिमाचल प्रदेश की रहने वाली हैं। एक छोटा भाई और एक बड़ी बहन है।

Image credits: social media
Hindi

सेब ऑर्किड की देखभाल करते हैं माता-पिता

प्रतिभा के माता-पिता शिमला से 100 किलोमीटर दूर रोडो गांव में रहते हैं, जहां अपने सेब ऑर्किड की देखभाल करते हैं। प्रतिभा अपने भाई और बहन के साथ शिमला में दादू-दादी के साथ बड़ी हुई।

Image credits: social media
Hindi

कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी स्कूल से पढ़ाई

प्रतिभा रांटा ने शिमला में कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी स्कूल और मुंबई में उषा प्रवीण गांधी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट में पढ़ाई की। वह एक ट्रेंड डांसर भी हैं। 

Image credits: social media
Hindi

बहन को मुंबई में मिली नौकरी और प्रतिभा को रास्ता

बड़ी बहन एक एनआईआईएफटी स्नातक थी जिसे अंधेरी में नौकरी मिल गई। प्रतिभा को एक रास्ता मिल गया और वह अपनी बहन के साथ मुंबई आ गई। यहां कॉलेज में एडमिशन लिया।

Image credits: social media
Hindi

मुंबई में एडमिशन लेने के लिए परिवार से कही ये बात

इससे पहले 12वीं के बाद उन्होंने अपने परिवार को बताया कि उन्हें केवल मुंबई विश्वविद्यालय में एडमिशन मिल रहा है और वह भी फिल्म निर्माण में बीए के लिए।

Image credits: social media
Hindi

परिवार को समझ में आ रही थी प्रतिभा की चालाकी

प्रतिभा की चालाकी परिवार समझ रहा था वे जानते थे कि वह अपने मन में क्या सपने बुन रही थी, लेकिन उन्होंने उसे न रोकना ही बेहतर समझा।ऐसे प्रतिभा को सपनों की उड़ान भरने के लिए पंख मिले।

Image credits: social media
Hindi

परिवार की स्पष्ट मनाही के बावजूद प्रतिभा रांटा को था यकीन

अपने परिवार की स्पष्ट मनाही के बावजूद, प्रतिभा रांटा को यकीन था। उनका सफर 2020 में जीटीवी के धारावाहिक 'कुर्बान हुआ' से शुरू। लापता लेडीज 2024 से बॉलीवुड में डेब्यू किया।

Image credits: social media
Hindi

पोती प्रतिभा रांटा की सफलता पर आज नाज कर रही दादी

कभी पोती के एक्टिंग के सपने से डर कर उसे रोकने वाली दादी प्रतिभा की सफलता पर रो पड़ी और बोली, पहले तो हम तुम्हें कितना रोकते थे, अब तू हमारा नाम रोशन कर रही है।

Image Credits: social media