हर्षिता केजरीवाल दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और सुनीता केजरीवाल की बेटी हैं। वे अपने माता-पिता और भाई की तरह ही काफी टैलेंटेड हैं। बचपन से ही उनका एजुकेशनल परफॉर्मेंस शानदार है।
हर्षिता केजरीवाल ने नोएडा डीपीएस से स्कूली शिक्षा पूरी की। 10वीं बोर्ड परीक्षा में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। 12वीं की पढ़ाई साइंस स्ट्रीम से की।
हर्षिता केजरीवाल ने 12वीं बोर्ड में 96% हासिल कर अपनी योग्यता साबित की। उन्हें फिजिक्स में 99%, केमेस्ट्री और इंग्लिश में 96%, मैथ्स में 95% और कंप्यूटर साइंस में 94% मिले।
12वीं के बाद हर्षिता केजरीवाल ने जेईई मेन्स और फिर जेईई एडवांस्ड क्लियर कर आईआईटी दिल्ली से केमिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक की डिग्री हासिल की।
हर्षिता केजरीवाल का शानदार एकेडमिक बैकग्राउंड होने के साथ ही उनके और भी टैलेंट हैं हर्षिता एक ट्रेंड ओडिसी डांसर हैं। वह फर्राटे से फ्रांसीसी भाषा बोल सकती हैं।
हर्षिता केजरीवाल गुरुग्राम में बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप में एक एसोसिएट कंसल्टेंट हैं। इसके अलावा वह एक बिजनेसवुमन भी हैं और हेल्थ ब्रांड, बेसिल की को-फाउंडर हैं।
हर्षिता केजरीवाल को उनके लीडरशिप स्किल के लिए कारगिल स्कॉलरशिप भी मिल चुका है। फिलहाल उनका फोकस राजनीति नहीं करियर पर है।