Hindi

क्या करता है अरविंद केजरीवाल का बेटा पुलकित, जानिए IIT-JEE रैंक

Hindi

अरविंद केजरीवाल का टैलेंटेड बेटा पुलकित केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल और सुनिता केजरीवाल का बेटा, पुलकित केजरीवाल पढ़ाई में बचपन से ही होशियार रहा है। अपने पिता और बहन हर्षिता केजरीवाल की तरह ही टैलेंटेड पुलकित केजरीवाल को जानिए।

Image credits: social media
Hindi

अरविंद केजरीवाल के बेटे पुलकित का एजुकेशन

दिल्ली में पले-बढ़े अरविंद केजरीवाल के बेटे पुलकित ने अपनी स्कूली पढ़ाई दिल्ली पब्लिक स्कूल, नोएडा से पूरी की।

Image credits: Getty
Hindi

पुलकित केजरीवाल का 10वीं बोर्ड मार्क्स

पुलकित केजरीवाल को 10वीं बोर्ड में पूरे 10 सीजीपीए मिले थे। शानदार स्कोर करने के लिए अरविंद केजरीवाल ने अपने बेटे को बधाई भी दी थी।

Image credits: social media
Hindi

पुलकित केजरीवाल का 12वीं बोर्ड मार्क्स

10वीं के बाद पुलकित केजरीवाल ने 12वीं बोर्ड में भी शानदार प्रदर्शन किया और 96.4 प्रतिशत मार्क्स हासिल किये।

Image credits: social media
Hindi

पीएम मोदी से डिमांड कर सुर्खियों में आये थे पुलकित केजरीवाल

पुलकित केजरीवाल ने छोटी उम्र में ही पीएम मोदी से कुछ डिमांड कर सुर्खियां बटोर ली थीं। उन्होंने गरीब छात्रों की शिक्षा पर आधारित मांग रखी थी जिसकी खूब तारीफ भी हुई थी।

Image credits: social media
Hindi

पुलकित केजरीवाल का IIT-JEE रैंक

12वीं बोर्ड के बाद पुलकित केजरीवाल ने अपने पिता और बहन की तरह ही IIT-JEE की तैयारी की। जेईई मेन्स में जबरस्त परफॉर्मेंस के बाद जेईई एडवांस्ड में भी शानदार 2000 रैंक हासिल की।

Image credits: Getty
Hindi

पुलकित केजरीवाल का IIT दिल्ली का सफर

IIT-JEE में सफल होने के बाद पुलकित केजरीवाल ने IIT दिल्ली में एडमिशन लिया और बीटेक की डिग्री हासिल की।

Image credits: social media
Hindi

पुलकित केजरीवाल का करियर

आईआईटी दिल्ली से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद पुलकित केजरीवाल ने अपने करियर की शुरुआत फाइनेंस सर्विसेज कंपनी फिनमैकेनिक्स से की। वह स्टार्टअप में भी रुचि रखते हैं।

Image credits: Getty

UCC: यूनिफॉर्म सिविल कोड क्या है? जानिए इसके फायदे

27 जनवरी:जब Auschwitz को आजाद कर सोवियत सेना ने दिखाया मानवता का चेहरा

दिमागी पहेली चैलेंज: सिर्फ होशियार ही हल कर पाएंगे ये 8 ट्रिकी पजल्स!

26 January in History: जब भारत बना संप्रभु गणराज्य, मिला अपना संविधान