Education

ZeroPe क्या है? जानिए अशनीर ग्रोवर का मेडिकल लोन ऐप कैसे करता है काम

Image credits: social media

अशनीर ग्रोवर का मेडिकल लोन ऐप

अशनीर ग्रोवर मेडिकल लोन के लिए एक ऐप ZeroPe लॉन्च करने जा रहे हैं। बता दें कि अशनीर ग्रोवर भारतपे के को फाउंडर और पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर हैं।

Image credits: social media

क्या है ZeroPe

ZeroPe एक एप है जिसकी मदद से यूजर्स को इंस्टेंट मेडिकल लोन मिलेगा। यह फैसलिटी बिजनेसमैन अशनीर ग्रोवर जल्द ही लॉन्च करने जा रहे हैं। 

Image credits: social media

ZeroPe की मदद से मिलेगा इंस्टेंट मेडिकल लोन

ZeroPe की टेस्टिंग जारी है और इसे थर्ड यूनिकॉर्न की ओर से बनाया गया है। ऐप के माध्यम से यूजर्स को उनकी मेडिकल जरूरतों के लिए 5 लाख तक का इंस्टेंट प्री अप्रूवड मेडिकल लोन मिलेगा।

Image credits: social media

मुकुट फिनवेस्ट के साथ सहयोग

ZeroPe की मदद से मेडिकल लोन इंस्टेंट प्रदान करने के लिए, कंपनी ने दिल्ली स्थित गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) मुकुट फिनवेस्ट के साथ सहयोग किया है।

Image credits: social media

ZeroPe कैसे करता है काम

ZeroPe ऐप की वेबसाइट के अनुसार इसके माध्यम से यूजर्स की पहुंच पार्टनर हॉस्पिटल्स तक आसानी से होगी। जीरोपे यूजर्स की ओर से चुने हुए अस्पताल को सीधे राशि का भुगतान करता है।

Image credits: social media

जीरोपे मेडिकल लोन कैसे मिलेगा

जीरोपे के माध्यम से मेडिकल लोन पाने के लिए व्यक्तियों को पहले ऐप डाउनलोड करना होगा, एक शॉर्ट एप्लीकेशन फार्म भरना होगा और बाद में लोन के लिए तत्काल स्वीकृति प्राप्त करनी होगी।

Image credits: social media

पत्नी के साथ मिलकर की थर्ड यूनिकॉर्न की स्थापना

अशनीर ग्रोवर ने अपनी पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर और चंडीगढ़ के उद्यमी असीम घावरी के साथ मिलकर जनवरी 2023 में थर्ड यूनिकॉर्न की स्थापना की थी। 

Image credits: social media