ट्रैक्टर क्वीन मल्लिका श्रीनिवासन, 10,000 Cr का कृषि साम्राज्य, जानिए
Education Apr 12 2024
Author: Anita Tanvi Image Credits:social media
Hindi
मल्लिका श्रीनिवासन कौन हैं?
मल्लिका श्रीनिवासन ट्रैक्टर्स एंड फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड (TAFE) की चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। इन्होंने अपनी दूरदर्शिता से कंपनी को सफलता के शिखर पर पहुंचाया।
Image credits: social media
Hindi
ट्रैक्टर क्वीन के नाम से फेमस
मल्लिका श्रीनिवासन ट्रैक्टर क्वीन नाम से पॉपुलर हैं। यह TAFE को दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ट्रैक्टर निर्माता बनाने में उनकी भूमिका का संकेत है, जिसका राजस्व 10,000 करोड़ से अधिक है।
Image credits: social media
Hindi
पेंसिल्वेनिया विवि व्हार्टन स्कूल ऑफ बिजनेस से MBA
मल्लिका श्रीनिवासन ने महिला क्रिश्चियन कॉलेज से मैथ्स में ग्रेजुएशन किया। मद्रास विवि से अर्थमिति में गोल्ड मेडल जीता। पेंसिल्वेनिया विवि के व्हार्टन स्कूल ऑफ बिजनेस से एमबीए किया।
Image credits: social media
Hindi
श्रीनिवासन के नेतृत्व में TAFE की उपलब्धियां
1959 में जन्मी श्रीनिवासन के नेतृत्व में दक्षता और उत्पादकता के लिए इनोवेशन करते हुए, TAFE ने जबरदसत विकास देखा है। यह आज विश्व स्तर पर तीसरा सबसे बड़ा ट्रैक्टर निर्माता बन गया है।
Image credits: social media
Hindi
किसानों की पहुंच ट्रैक्टर से लेकर हार्वेस्टर इक्विपमेंट, हल तक
श्रीनिवासन की स्ट्रेटजी ने TAFE को तो व्यापक बनाया ही साथ ही सुनिश्चित किया कि किसानों की ट्रैक्टर से लेकर हार्वेस्टर और हल तक पहुंच हो, जिससे उत्पादकता और आजीविका में सुधार हुआ।
Image credits: social media
Hindi
मल्लिका श्रीनिवासन की फैमिली, संपत्ति
मल्लिका श्रीनिवासन अमलगमेशन परिवार से हैं, जो एक प्रमुख दक्षिण भारतीय बिजनेस ग्रुप है। उनकी कुल संपत्ति 23,625.96 करोड़ है। इनके पति टीवीएस मोटर्स के सीएमडी वेणु श्रीनिवासन हैं।
Image credits: social media
Hindi
पद्म श्री समेत कई अवाॅर्ड
उन्हें पद्म श्री पुरस्कार मिल चुका है, अर्न्स्ट एंड यंग द्वारा एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर, फोर्ब्स के टॉप 50 एशियाई पावर बिजनेसवुमेन लिस्ट में रही। कई परोपकार कार्यों से भी जुड़ी हैं।