Hindi

जया किशोरी जीती है ऐसी लाइफ, नहीं बनाये हैं कोई स्ट्रिक्ट नियम

Hindi

कौन है जया किशोरी

जया किशोरी कथा वाचक और मोटिवेशनल स्पीकर हैं। अपने प्रेरक संदेशों के लिए पूरे भारत में प्रसिद्ध हैं। जया किशोरी का जन्म 13 जुलाई 1995 को कोलकाता में एक साधारण परिवार में हुआ।

Image credits: social media
Hindi

जया किशोरी की फैमिली

मूल रूप से राजस्थान की रहने वाली जया किशोरी के परिवार में उनके पिता शिव शंकर शर्मा, मां गीता देवी और छोटी बहन चेतना शर्मा शामिल हैं, जो कोलकाता में रहते हैं।

Image credits: social media
Hindi

ओपन स्कूलिंग से बी.कॉम की डिग्री

जया किशोरी ने अपनी शिक्षा महादेवी बिड़ला वर्ल्ड एकेडमी स्कूल से पूरी की और ओपन स्कूलिंग के माध्यम से बी.कॉम की डिग्री हासिल की।

Image credits: social media
Hindi

परिवार के बड़ों से सुनती थी कृष्ण की कहानियां

जया किशोरी का असली नाम जया शर्मा है। 7 साल की उम्र से उन्होंने आध्यात्मिक जर्नी शुरू कर दी थी। अपने परिवार के बड़ों से कृष्ण की कई कहानियां सुनी जिसने उन्हें भक्ति की ओर मोड़ा।

Image credits: social media
Hindi

ऐसे मिली प्रसिद्धी

श्रीमद्भागवत गीता पर उनकी 7 दिवसीय कथा और 3 दिवसीय कथा नानी बाई रो मायरो के माध्यम से जया किशोरी की आध्यात्मिक प्रतिभा का पता चला। जिसके बाद उन्हें खूब प्रसिद्धी मिली।

Image credits: social media
Hindi

जया किशोरी की लाइफस्टाइल

जया किशोरी सुबह जल्दी उठती हैं। मंत्र के बाद ही भोजन करती हैं। अपने लिए रात को समय निकालती हैं। फिल्में देखती हैं। मेडिटेशन रीडिंग करती हैं। किसी भी चीज को लेकर स्ट्रिक्ट नहीं हैं।

Image credits: social media
Hindi

जया किशोरी की कमाई का जरिया

जया किशोरी की मेन कमाई उनके कथा वाचन से होता है। वह भजन गायिका और मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं। उनके यूट्यूब पर 3.33 मिलियन सबस्क्राइबर हैं। जिससे उन्हें अच्छी इनकम होती है।

Image credits: social media
Hindi

जया किशोरी कथा की फीस, नेट वर्थ

रिपोर्ट के अनुसार जया किशोरी एक कथा के लिए वो 9.5 लाख रुपये चार्ज लेती हैं। सूत्रों के मुताबिक, जया किशोरी की कुल संपत्ति लगभग 500,000 अमेरिकी डॉलर (4,16,83,250.00 रुपये) है।

Image credits: social media
Hindi

जया किशोरी के परोपकारी कार्य

जया किशोरी कमाई का बड़ा भाग नारायण सेवा संस्थान को दान देती हैं। यह संस्थान दिव्यांग लोगों की सेवा और देखभाल करती है। वे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, वृक्षारोपण में भी रुपये दान देती हैं।

Image credits: social media

केस जीत की साइंस की पढ़ाई,ब्लाइंड श्रीकांत बोला की आज 400 Cr की कंपनी

क्या राजनीति में होगी पुलकित केजरीवाल की एंट्री,जानिए कहां से की पढ़ाई

नयनतारा कोठारी का मुकेश अंबानी से है खास रिश्ता, जानिए कितनी पढ़ी-लिखी

कौन बनता है भारत का प्रधानमंत्री? कितनी होती है मंथली सैलरी, सुविधाएं