Hindi

IAS नहीं बने, लेकिन UPSC टीचर बन चमके अवध ओझा, अब AAP में एंट्री

Hindi

फेमस यूपीएससी टीचर अवध ओझा की राजनीति में एंट्री

यूपीएससी के जाने-माने शिक्षक अवध ओझा ने हाल ही में आम आदमी पार्टी (AAP) जॉइन की है। उन्होंने अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में पार्टी में प्रवेश किया।

Image credits: social media
Hindi

अवध ओझा की टीचर से नेता बनने की कहानी

अवध ओझा ने 22 साल छात्रों को कोचिंग दी अब राजनीति में आ रहे हैं। पहले वह लोकसभा चुनाव में उतरने का विचार कर रहे थे, लेकिन टिकट न मिलने के कारण योजना बदल दी और अब आप से जुड़ गए हैं।

Image credits: social media
Hindi

अवध ओझा का सफर

अवध ओझा का जन्म गोंडा, यूपी में हुआ। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा फातिमा स्कूल से की और फिर प्रयागराज में यूपीएससी की तैयारी शुरू की।

Image credits: social media
Hindi

अवध ओझा को यूपीएससी में मिली असफलता

यूपीएससी में पहले प्रयास में असफल होने के बाद अवध ओझा ने हार नहीं मानी और कोचिंग शुरू करने का निर्णय लिया।

Image credits: social media
Hindi

अवध ओझा के UPSC कोचिंग का सफर: शुरुआती संघर्ष

यूपीएससी में असफल होने के बाद, अवध ने अपनी कोचिंग शुरू की। एक समय ऐसा भी आया जब उनके पास पैसे की तंगी थी।

Image credits: social media
Hindi

कठिन समय में बारटेंडर का भी किया काम

अवध ओझा ने अपने कठिन समय में ट्यूशन पढ़ाने से लेकर बारटेंडर का काम तक किया और फिर कोचिंग को एक नई दिशा दी।

Image credits: social media
Hindi

इतिहास के विशेषज्ञ: छात्रों के बीच मशहूर टीचर अवध ओझा

अवध ओझा को इतिहास का बेस्ट टीचर माना जाता है। उन्होंने कई प्रमुख कोचिंग संस्थानों में काम किया और 2019 में अपना खुद का कोचिंग संस्थान IQRA अकादमी खोला।

Image credits: social media
Hindi

YouTube चैनल की सफलता

2020 में, कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान, ओझा ने अपना YouTube चैनल 'रे अवध ओझा' लॉन्च किया। इस चैनल पर शैक्षिक सामग्री और प्रेरक वार्ता शेयर करने से उन्हें जबरदस्त लोकप्रियता मिली।

Image credits: social media
Hindi

समाज सेवा की ओर कदम

ओझा ने वंचित छात्रों के लिए मुफ्त शिक्षा प्रदान करने के कार्यक्रम शुरू किए। इसका उद्देश्य शिक्षा में समानता लाना और गरीब छात्रों को भी बेहतर अवसर प्रदान करना है।

Image credits: social media
Hindi

अवध ओझा अब राजनीति में सक्रिय

अब, अवध ओझा राजनीति में कदम रख चुके हैं। उनका लक्ष्य समाज की बेहतरी के लिए काम करना है, और उनकी जीवन यात्रा छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन चुकी है।

Image credits: social media
Hindi

अवध ओझा की नेटवर्थ

विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अवध ओझा की नेटवर्थ करीब 11 करोड़ रुपये है। उनके कोचिंग में यूपीएससी जीएस फाउंडेशन कोर्स की फीस 80 हजार रुपये से 1.2 लाख रुपये तक है।

Image credits: social media

मुकेश अंबानी की बेटी ईशा की सैलरी कितनी? आंकड़ा सुनकर उड़ जाएंगे होश

IQ Test: ट्रिकी टर्न वाले 7 सवाल, हल कर दिखाया तो कहलाएंगे सुपरब्रेन!

कहां पढ़ते हैं ईशा अंबानी और आनंद पीरामल के बच्चे, स्कूल की फीस कितनी?

IIT JEE-UPSC क्रैक करने वाले शख्स, जो बने 3 बार दिल्ली के मुख्यमंत्री