ईशा अंबानी और आनंद पीरामल बिजनेस जगत के दो बड़े नाम हैं, जो अपनी आधुनिक सोच और पारिवारिक विरासत के लिए जाने जाते हैं।
ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की बेटी, आदिया पीरामल और बेटा, कृष्णा पीरामल, 19 नवंबर 2022 को जन्मे थे।
आदिया और कृष्णा मुंबई के वेस्टविंड स्कूल में पढ़ते हैं। इसकी स्थापना 1947 में हुई। यह होलिस्टिक लर्निंग के लिए फेमस है। यहां छोटे क्लास साइज हैं ताकि हर बच्चे को गाइड किया जा सके।
वेस्टविंड स्कूल में नर्सरी व किंडरगार्टन की एनुअल फीस लगभग 2.5 से 4 लाख रुपये तक है।साथ ही एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी, पर्सनलाइज्ड लर्निंग मटेरियल, स्पेशल इवेंट्स के चार्जेस हैं।
यह स्कूल पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को क्रिएटिव और इनोवेटिव बनाने पर ध्यान देता है। पर्सनल जरूरतों के हिसाब से बच्चों के लिए लर्निंग मटेरियल तैयार किए जाते हैं।