कहां पढ़ते हैं ईशा अंबानी और आनंद पीरामल के बच्चे, स्कूल की फीस कितनी?
Education Nov 30 2024
Author: Anita Tanvi Image Credits:social media
Hindi
ईशा अंबानी और आनंद पीरामल
ईशा अंबानी और आनंद पीरामल बिजनेस जगत के दो बड़े नाम हैं, जो अपनी आधुनिक सोच और पारिवारिक विरासत के लिए जाने जाते हैं।
Image credits: Our own
Hindi
ईशा अंबानी और आनंद पीरामल के बच्चे
ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की बेटी, आदिया पीरामल और बेटा, कृष्णा पीरामल, 19 नवंबर 2022 को जन्मे थे।
Image credits: social media
Hindi
कौन से स्कूल में पढ़ती है ईशा अंबानी की बेटी आदिया पीरामल
आदिया और कृष्णा मुंबई के वेस्टविंड स्कूल में पढ़ते हैं। इसकी स्थापना 1947 में हुई। यह होलिस्टिक लर्निंग के लिए फेमस है। यहां छोटे क्लास साइज हैं ताकि हर बच्चे को गाइड किया जा सके।
Image credits: social media
Hindi
कितनी है आदिया पीरामल के स्कूल की फीस
वेस्टविंड स्कूल में नर्सरी व किंडरगार्टन की एनुअल फीस लगभग 2.5 से 4 लाख रुपये तक है।साथ ही एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी, पर्सनलाइज्ड लर्निंग मटेरियल, स्पेशल इवेंट्स के चार्जेस हैं।
Image credits: social media
Hindi
वेस्टविंड स्कूल की अन्य फीस
वार्षिक शुल्क: ₹5,000 (अप्रैल और जुलाई में देय)।
मासिक ट्यूशन शुल्क: ₹3,500 (12 महीनों के लिए)।
एडमिशन शुल्क: ₹12,000।
सिक्योरिटी मनी: ₹5,000 (रिफंडेबल)।
Image credits: social media
Hindi
वेस्टविंड स्कूल की फीस में छूट
सिबलिंग डिस्काउंट: 10% की फीस में छूट।
एडवांस फीस छूट: अप्रैल या जुलाई में 100% फीस जमा करने पर 5% की छूट।
फॉर्म और रजिस्ट्रेशन शुल्क: ₹1,000।
Image credits: social media
Hindi
ईशा अंबानी के बच्चों के स्कूल की खासियत
यह स्कूल पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को क्रिएटिव और इनोवेटिव बनाने पर ध्यान देता है। पर्सनल जरूरतों के हिसाब से बच्चों के लिए लर्निंग मटेरियल तैयार किए जाते हैं।