Hindi

क्या होती है SPG सिक्योरिटी? कमांडो ट्रेनिंग से लेकर खास हथियारों तक

Hindi

कैसे हुई SPG की स्थापना

प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद प्रधानमंत्री और उनके परिवार की सुरक्षा के लिए 1985 में स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) की स्थापना हुई। 

Image credits: Getty
Hindi

SPG का काम क्या है?

SPG का मुख्य कार्य प्रधानमंत्री, उनके परिवार और पूर्व प्रधानमंत्रियों को सुरक्षा प्रदान करना है। 1981 से पहले प्रधानमंत्री की सुरक्षा दिल्ली पुलिस के विशेष सुरक्षा जिले के तहत थी।

Image credits: Getty
Hindi

कब हुआ SPG का गठन

इंदिरा गांधी की हत्या के बाद बीरबल नाथ समिति ने SPG की सिफारिश की। 30 मार्च 1985 को कैबिनेट सचिवालय के तहत SPG का गठन किया गया।

Image credits: Getty
Hindi

SPG का लीडर कौन होता है?

SPG का नेतृत्व डायरेक्टर रैंक के आईपीएस अफसर के हाथ में होता है। इसका मुख्यालय प्रधानमंत्री आवास में स्थित है। SPG का प्रमुख 3 साल के निश्चित कार्यकाल पर नियुक्त किया जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

प्रधानमंत्री की सुरक्षा कैसे करते हैं SPG कमांडो

हमले की स्थिति में SPG जवान पीएम के चारों ओर सुरक्षा घेरा बनाते हैं। पीएम के काफिले में BMW 7 सीरीज सिडान, BMW X3 SUVs, मर्सिडीज बेंज एंबुलेंस और जैमर गाड़ियां शामिल होती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

कैसे होती है SPG कमांडो की ट्रेनिंग

SPG कमांडोज को वही ट्रेनिंग दी जाती है जो यूएस सीक्रेट सर्विस एजेंट्स को मिलती है। जवानों को टेक्नोलॉजी, फिटनेस और सतर्कता में परफेक्ट बनाया जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

SPG कमांडो के हथियार कैसे होते हैं?

SPG कमांडोज FNF-2000 असॉल्ट राइफल और ग्लोक 17 पिस्टल से लैस होते हैं। ये हाई-ग्रेड बुलेटप्रूफ जैकेट पहनते हैं, जो AK-47 की गोली भी रोक सकती है।

Image credits: Getty
Hindi

SPG कमांडो की खास ब्रीफकेस में क्या होता है?

SPG कमांडोज के पास एक स्पेशल बुलेटप्रूफ ब्रीफकेस होता है। यह ब्रीफकेस पोर्टेबल बुलेटप्रूफ शील्ड में बदल जाता है और हमले के समय सुरक्षा कवच का काम करता है।

Image credits: Getty
Hindi

SPG जवान के अनोखे उपकरण और गियर

SPG जवान नॉन-स्लिप जूते, सुरक्षा चश्मा और खास दस्ताने पहनते हैं। कान में ईयर प्लग या वॉकी-टॉकी से साथी कमांडो से संपर्क करते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

SPG का हर कमांडो एक वन मैन आर्मी

SPG का हर कमांडो एक वन मैन आर्मी की तरह होता है। भारत के प्रधानमंत्री की सुरक्षा में यह फोर्स दुनिया की सबसे सक्षम यूनिट्स में से एक मानी जाती है।

Image Credits: Getty