Hindi

IQ Test: दिमागी तिकड़म वाले 9 मजेदार सवाल, क्या आप हल कर पाएंगे?

Hindi

IQ के 9 मजेदार सवाल

यहां है IQ के 9 मजेदार सवाल इनके जवाब देकर आप अपनी रीजनिंग, ब्लड रिलेशन, मैथ्स पजल, दिमागी पहेली जैसे सवालों को सॉल्व करने की स्किल चेक कर सकते हैं। सभी के जवाब लास्ट में हैं।

Image credits: Getty
Hindi

विज्ञान आधारित सवाल: 1

पानी का उबालने का तापमान क्या होता है?

A) 90°C

B) 100°C

C) 50°C

D) 150°C

Image credits: Getty
Hindi

लॉजिकल क्वेश्चन: 2

यदि सभी बिल्लियां जानवर हैं और कुछ जानवर सियार हैं, तो सभी सियार क्या हैं?

A) बिल्लियां

B) जानवर

C) पक्षी

D) मछली

Image credits: Getty
Hindi

गणितीय सवाल: 3

एक बर्तन में 20 लीटर पानी है। उसमें 4 लीटर पानी और डालने पर बर्तन आधा भर जाता है। तो बर्तन की कुल क्षमता कितनी है?

A) 40 लीटर

B) 60 लीटर

C) 50 लीटर

D) 30 लीटर

Image credits: Getty
Hindi

म्यूचुअल रिलेशन: 4

A, B, C, D और E पांच दोस्त हैं। C की उम्र A से दो साल कम है, और E की उम्र B से तीन साल ज्यादा है। अगर A की उम्र 30 साल है, तो E की उम्र कितनी होगी?

A) 32

B) 33

C) 31

D) 35

Image credits: Getty
Hindi

सवाल: 5

"कुत्ते का बच्चा" किसे कहते हैं?

A) बकरी

B) गाय

C) पिल्ला

D) बाघ

Image credits: Getty
Hindi

ट्रिकी सवाल: 6

चॉकलेट के एक बॉक्स में 12 चॉकलेट हैं। अगर हम हर दूसरे चॉकलेट को निकाल लें, तो बॉक्स में कितनी चॉकलेट बचेंगी?

A) 6

B) 12

C) 0

D) 5

Image credits: Getty
Hindi

रीजनिंग: 7

चार व्यक्ति A, B, C और D एक सीधी रेखा में खड़े हैं। C, D के बाद और A, B के पहले खड़ा है। यदि B, D से बड़ा है तो कौन सबसे छोटा है?

A) A

B) B

C) C

D) D

Image credits: Getty
Hindi

मैथ्स पजल: 8

अगर 5x + 3 = 23, तो x की मान क्या होगी?

A) 3

B) 4

C) 5

D) 2

Image credits: Getty
Hindi

गति और समय: 9

यदि एक ट्रेन 60 किमी/घंटा की गति से चल रही है और उसे 180 किमी की दूरी तय करनी है, तो उसे यात्रा में कितना समय लगेगा?

A) 3 घंटे

B) 2 घंटे

C) 5 घंटे

D) 4 घंटे

Image credits: Twitter
Hindi

सभी सवालों के जवाब यहां चेक करें

1 उत्तर: B) 100°C

2 उत्तर: B) जानवर

3 उत्तर: C) 50 लीटर

4 उत्तर: A) 32

5 उत्तर: C) पिल्ला

6 उत्तर: A) 6

7 उत्तर: A) A

8 उत्तर: B) 4

9 उत्तर: A) 3 घंटे

Image credits: Getty

सैलरी एक्सपेक्टेशन कितनी है? जॉब इंटरव्यू में इस सवाल का कैसे दें जवाब

IQ Test: सुपरब्रेन के लिए 7 ट्रिकी सवाल, क्या आप हल कर पाएंगे?

हिंदी मीडियम के उज्जवल कुमार BPSC 69वीं टॉपर, इस IPS से मिली प्रेरणा

CAT के अलावा MBA में एडमिशन के लिए कौन-कौन से ऑप्शन हैं?