Hindi

IQ Test: सुपरब्रेन के लिए 7 ट्रिकी सवाल, क्या आप हल कर पाएंगे?

Hindi

7 मजेदार ट्रिकी सवाल

यहां हैं 7 मजेदार ट्रिकी सवाल। इनके जवाब देकर कंपीटिटिव एग्जाम्स रीजनिंग, मैथ्स पजल, ब्लड रिलेशन क्वेश्चन, दिमागी पहेली सॉल्व करने की अपनी स्किल चेक कर सकते हैं। जवाब लास्ट में है।

Image credits: Getty
Hindi

मैथ्स पजल: 1

आदमी 30 मीटर लंबी सड़क 0 मिनट में पार करता है, फिर उसी सड़क पर 20 m लंबे समय में वापस आता है। औसत गति?

A) 24 m प्रति मिनट

B) 25 m प्रति मिनट

C) 26 m प्रति मिनट

D) 27 m प्रति मिनट

Image credits: Getty
Hindi

मैथ्स पजल (Tricky): 2

एक व्यक्ति 5000 रुपये में एक वस्तु खरीदता है और उसे 20% की छूट पर बेचता है। वस्तु को उसने कितने रुपये में बेचा?

A) 6000 रुपये

B) 5500 रुपये

C) 5200 रुपये

D) 5000 रुपये

Image credits: Getty
Hindi

ब्लड रिलेशन (Tricky): 3

यदि रोहित की मां की बेटी की मां के पति का नाम सचिन है, तो रोहित का सचिन से क्या रिश्ता है?

A) पिता

B) चाचा

C) भाई

D) दादा

Image credits: Getty
Hindi

रीजनिंग (Series): 4

नीचे दी गई संख्या श्रृंखला में अगली संख्या क्या होगी?

2, 6, 12, 20, 30, __?

A) 40

B) 42

C) 45

D) 36

Image credits: Getty
Hindi

ट्रिकी सवाल: 5

एक बार एक नाव 20 m प्रति मिनट की गति से 100 m के सफर पर चलती है। अगर नाव की गति को 10 m प्रति मिनट बढ़ा दिया जाए, तो सफर कितने समय में तय करेगी?

A) 3 मिनट

B) 4 मिनट

C) 5 मिनट

D) 6 मिनट

Image credits: Getty
Hindi

रीजनिंग: 6

30 छात्र हैं। यदि 20 छात्र गणित पढ़ते हैं, 15 छात्र विज्ञान और 10 छात्र दोनों पढ़ते हैं, तो केवल गणित और विज्ञान दोनों को न पढ़ने वाले छात्रों की संख्या?

A) 5

B) 10

C) 15

D) 20

Image credits: Getty
Hindi

ट्रिकी सवाल: 7

एक बर्तन में 4 लीटर पानी है। उसमें से आधा पानी निकाल कर उसमें 2 लीटर और डाल दिया। अब बर्तन में कितना पानी है?

A) 6 लीटर

B) 5 लीटर

C) 4 लीटर

D) 3 लीटर

Image credits: Getty
Hindi

सभी प्रश्नों के उत्तर यहां चेक करें

1 उत्तर: A) 24 मीटर प्रति मिनट

2 उत्तर: B) 5500 रुपये

3 उत्तर: A) पिता

4 उत्तर: B) 42

5 उत्तर: B) 4 मिनट

6 उत्तर: A) 5

7 उत्तर: A) 6 लीटर

Image credits: Getty

हिंदी मीडियम के उज्जवल कुमार BPSC 69वीं टॉपर, इस IPS से मिली प्रेरणा

CAT के अलावा MBA में एडमिशन के लिए कौन-कौन से ऑप्शन हैं?

IQ Test: मास्टरमाइंड्स के लिए 7 ट्रिकी सवाल, क्या आप दे पाएंगे जवाब?

चाणक्य नीति: कॉर्पोरेट सफलता के 10 मंत्र, जो आपको बना देंगे चैंपियन