यहां हैं IQ के 7 मजेदार सवाल। इनके जवाब देकर आप अपनी रीजनिंग, ब्लड रिलेशन, मैथ्स पजल, दिमागी पहेली जैसे सवालों को सॉल्व करने की स्किल चेक कर सकते हैं। सभी के आंसर लास्ट में हैं।
आदमी ने 4 L दूध को आधा-आधा करके 2 बर्तन में बांटा। पहले में 20% पानी, 80% दूध था। दूसरे में 30% पानी, 70% दूध था। दोनों में कुल कितने लीटर दूध था?
A) 3.2 L
B) 3.6 L
C) 3.8 L
D) 4 L
नाव 20 km प्रति घंटा की गति से चल रही है। नदी की धारा की गति 4 km प्रति घंटा है। नाव को नीचे की तरफ 1 घंटे में कितनी दूरी तय करनी होगी?
A) 24 किमी
B) 20 किमी
C) 16 किमी
D) 12 किमी
राम का पिता सागर का भाई है। सागर का एक बेटा है। राम और सागर का क्या रिश्ता है?
A) भाई
B) चाचा-भतीजा
C) मामा-भांजी
D) बाप-बेटा
निम्नलिखित में से कौन सा शब्द अन्य सभी से भिन्न है?
A) किताब
B) पेन
C) स्कूली बैग
D) कैलेंडर
निम्नलिखित में से कौन सा असामान्य है?
A) 2, 4, 8, 16
B) 3, 6, 9, 18
C) 5, 10, 15, 20
D) 1, 2, 4, 7
एक आदमी 1000 रुपए लेकर जाता है और 5% ब्याज प्रति महीने के हिसाब से निवेश करता है। 2 महीने बाद उसे कितने रुपए मिलेंगे?
A) 1025
B) 1050
C) 1100
D) 1075
एक आदमी ने 120 किलो चावल 15 किलो के बोरों में बांटे। हर बोर में 3 किलो चावल ज्यादा डालने से कितने बोरों की आवश्यकता होगी?
A) 6
B) 7
C) 8
D) 9
1 उत्तर: A) 3.2 लीटर
2 उत्तर: A) 24 किमी
3 उत्तर: B) चाचा-भतीजा
4 उत्तर: D) कैलेंडर
5 उत्तर: D) 1, 2, 4, 7
6 उत्तर: B) 1050
7 उत्तर: B) 7