IQ Test: मास्टरमाइंड्स के लिए 7 ट्रिकी सवाल, क्या आप दे पाएंगे जवाब?
Education Nov 27 2024
Author: Anita Tanvi Image Credits:Getty
Hindi
IQ के 7 मजेदार ट्रिकी सवाल
यहां हैं IQ के 7 मजेदार सवाल। इनके जवाब देकर आप अपनी रीजनिंग, ब्लड रिलेशन, मैथ्स पजल, दिमागी पहेली जैसे सवालों को सॉल्व करने की स्किल चेक कर सकते हैं। सभी के आंसर लास्ट में हैं।
Image credits: Getty
Hindi
ट्रिकी सवाल: 1
आदमी ने 4 L दूध को आधा-आधा करके 2 बर्तन में बांटा। पहले में 20% पानी, 80% दूध था। दूसरे में 30% पानी, 70% दूध था। दोनों में कुल कितने लीटर दूध था?
A) 3.2 L
B) 3.6 L
C) 3.8 L
D) 4 L
Image credits: Getty
Hindi
मैथ्स पजल: 2
नाव 20 km प्रति घंटा की गति से चल रही है। नदी की धारा की गति 4 km प्रति घंटा है। नाव को नीचे की तरफ 1 घंटे में कितनी दूरी तय करनी होगी?
A) 24 किमी
B) 20 किमी
C) 16 किमी
D) 12 किमी
Image credits: Getty
Hindi
ब्लड रिलेशन: 3
राम का पिता सागर का भाई है। सागर का एक बेटा है। राम और सागर का क्या रिश्ता है?
A) भाई
B) चाचा-भतीजा
C) मामा-भांजी
D) बाप-बेटा
Image credits: Getty
Hindi
रीजनिंग: 4
निम्नलिखित में से कौन सा शब्द अन्य सभी से भिन्न है?
A) किताब
B) पेन
C) स्कूली बैग
D) कैलेंडर
Image credits: Getty
Hindi
रीजनिंग: 5
निम्नलिखित में से कौन सा असामान्य है?
A) 2, 4, 8, 16
B) 3, 6, 9, 18
C) 5, 10, 15, 20
D) 1, 2, 4, 7
Image credits: Getty
Hindi
मैथ्स पजल: 6
एक आदमी 1000 रुपए लेकर जाता है और 5% ब्याज प्रति महीने के हिसाब से निवेश करता है। 2 महीने बाद उसे कितने रुपए मिलेंगे?
A) 1025
B) 1050
C) 1100
D) 1075
Image credits: Getty
Hindi
मैथ्स पजल: 7
एक आदमी ने 120 किलो चावल 15 किलो के बोरों में बांटे। हर बोर में 3 किलो चावल ज्यादा डालने से कितने बोरों की आवश्यकता होगी?