Physics Wallah के संस्थापक अलख पांडे एक मशहूर एजुकेटर और यूट्यूबर हैं। उनकी कंपनी का वैल्यूएशन 9000 करोड़ तक है। अपनी पढ़ाने की शैली से वे छात्रों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं।
अलख पांडे का जन्म प्रयागराज (इलाहाबाद), उत्तर प्रदेश में हुआ। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा बिशप जॉनसन स्कूल से पूरी की।
अलख पांडे ने 10वीं कक्षा में 91% अंक हासिल किये। उन्होंने साइंस और मैथ्स सब्जेक्ट्स में शानदार प्रदर्शन किया।
12वीं कक्षा में उनके अंक 93.5% रहे। उनके फिजिक्स और मैथ्स में शानदार नंबर थे, जो उनकी रुचि को बताते हैं।
12वीं के बाद अलख ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए उत्तर प्रदेश, कानपुर के हरकोर्ट बटलर टेक्निकल इंस्टीच्यूट (HBTI) में एडमिशन लिया।
हालांकि अलख पांडे ने अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी और फिजिक्स पढ़ाने के अपने जुनून को करियर के रूप में अपनाने का निर्णय लिया।
अपनी पढ़ाई छोड़ अलख पांडे प्रयागराज में कोचिंग पढ़ाने लगे। इसी दौरान उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल 'Physics Wallah' की शुरुआत की। जो आज किसी परिचय का मोहताज नहीं।
एक साधारण परिवार में जन्मे और पले-बढ़े अलख पांडे ने अपनी मेहनत और लगन से सफलता का नया इतिहास रचा। बता दें कि वह 12वीं कक्षा से ही छात्रों को ट्यूशन पढ़ाने लगे थे।
अलख पांडे 2022-23 में सबसे अधिक सैलरी पाने वाले एड टेक फाउंडर हैं।
अलख पांडे का मानना है कि कठिन परिश्रम और समर्पण से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।