Hindi

IQ Test: दिमाग के शहंशाहों के लिए 7 ट्रिकी सवाल, आप देंगे सही जवाब?

Hindi

IQ के 7 मजेदार सवाल

यहां हैं IQ के 7 मजेदार सवाल। इनके जवाब देकर आप अपनी लॉजिकल रीजनिंग, दिमागी पहेली, मैथ्स और ब्लड रिलेश्न क्वेश्चन सॉल्व करने की कैपिसिटी चेक कर सकते हैं। सभी के जवाब लास्ट में हैं।

Image credits: Getty
Hindi

लॉजिकल रीजनिंग: 1

रमेश का घर सुरेश के घर से पश्चिम में है। सुरेश का घर, मोहन के घर से उत्तर है। मोहन का घर रमेश के घर से किस दिशा में?

(A) उत्तर-पश्चिम

(B) दक्षिण-पूर्व

(C) उत्तर-पूर्व

(D) दक्षिण-पश्चिम

Image credits: Getty
Hindi

रीजनिंग (ब्लड रिलेशन): 2

एक महिला एक व्यक्ति की ओर इशारा करते हुए कहती है, "उसका भाई मेरे पिता का इकलौता बेटा है।" महिला उस व्यक्ति से क्या रिश्ता रखती है?

(A) मां

(B) बहन

(C) पत्नी

(D) बेटी

Image credits: Getty
Hindi

संख्या पहेली (Math Puzzle): 3

1 से 100 के बीच कितनी संख्याएँ ऐसी हैं जो 7 से पूरी तरह विभाज्य हैं?

(A) 12

(B) 13

(C) 14

(D) 15

Image credits: Getty
Hindi

धैर्य और ध्यान (Puzzle): 4

यदि एक घोड़ा 10 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से दौड़ रहा है और वह 30 मिनट में रुकता है, तो उसने कितनी दूरी तय की?

(A) 10 किमी

(B) 5 किमी

(C) 20 किमी

(D) 15 किमी

Image credits: Getty
Hindi

कोडिंग-डिकोडिंग: 5

यदि "DOOR" को "EOOS" लिखा गया है, तो "ROAD" को क्या लिखा जाएगा?

(A) SOPB

(B) SOBS

(C) BOES

(D) SOAD

Image credits: Getty
Hindi

तर्कशक्ति प्रश्न: 6

एक आदमी ने 6 बच्चों के जूते खरीदे। जूतों का नंबर 8 से शुरू होता है। वह कितने जूते खरीदेगा?

(A) 6

(B) 12

(C) 10

(D) 8

Image credits: Getty
Hindi

गणितीय पैटर्न (सिक्वेंस): 7

श्रृंखला को पूरा करें: 2, 6, 12, 20, ?

(A) 30

(B) 42

(C) 32

(D) 40

Image credits: Getty
Hindi

सभी क्वेश्चन के आंसर यहां चेक करें

1 उत्तर: (B) दक्षिण-पूर्व।

2 उत्तर: (D) बेटी।

3 उत्तर: (B) 13।

4 उत्तर: (B) 5 किमी।

5 उत्तर: (B) SOBS।

6 उत्तर: (B) 12।

7 उत्तर: (A) 30।

Image credits: Getty

प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वाड्रा क्या करते हैं? कहां से की है पढ़ाई

यूपीएससी में टीना डाबी से भी आगे निकला ये शख्स! जानें कौन है ये टॉपर?

IQ Test: दिमाग के धुरंधरों के लिए 8 ट्रिकी सवाल, क्या आप सुलझा पाएंगे?

जीवन साथी के साथ नौकरी भी मिलेगी! जानिए किसने की यह अनोखी पहल