IQ Test: दिमाग के शहंशाहों के लिए 7 ट्रिकी सवाल, आप देंगे सही जवाब?
Education Nov 26 2024
Author: Anita Tanvi Image Credits:Getty
Hindi
IQ के 7 मजेदार सवाल
यहां हैं IQ के 7 मजेदार सवाल। इनके जवाब देकर आप अपनी लॉजिकल रीजनिंग, दिमागी पहेली, मैथ्स और ब्लड रिलेश्न क्वेश्चन सॉल्व करने की कैपिसिटी चेक कर सकते हैं। सभी के जवाब लास्ट में हैं।
Image credits: Getty
Hindi
लॉजिकल रीजनिंग: 1
रमेश का घर सुरेश के घर से पश्चिम में है। सुरेश का घर, मोहन के घर से उत्तर है। मोहन का घर रमेश के घर से किस दिशा में?
(A) उत्तर-पश्चिम
(B) दक्षिण-पूर्व
(C) उत्तर-पूर्व
(D) दक्षिण-पश्चिम
Image credits: Getty
Hindi
रीजनिंग (ब्लड रिलेशन): 2
एक महिला एक व्यक्ति की ओर इशारा करते हुए कहती है, "उसका भाई मेरे पिता का इकलौता बेटा है।" महिला उस व्यक्ति से क्या रिश्ता रखती है?
(A) मां
(B) बहन
(C) पत्नी
(D) बेटी
Image credits: Getty
Hindi
संख्या पहेली (Math Puzzle): 3
1 से 100 के बीच कितनी संख्याएँ ऐसी हैं जो 7 से पूरी तरह विभाज्य हैं?
(A) 12
(B) 13
(C) 14
(D) 15
Image credits: Getty
Hindi
धैर्य और ध्यान (Puzzle): 4
यदि एक घोड़ा 10 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से दौड़ रहा है और वह 30 मिनट में रुकता है, तो उसने कितनी दूरी तय की?
(A) 10 किमी
(B) 5 किमी
(C) 20 किमी
(D) 15 किमी
Image credits: Getty
Hindi
कोडिंग-डिकोडिंग: 5
यदि "DOOR" को "EOOS" लिखा गया है, तो "ROAD" को क्या लिखा जाएगा?
(A) SOPB
(B) SOBS
(C) BOES
(D) SOAD
Image credits: Getty
Hindi
तर्कशक्ति प्रश्न: 6
एक आदमी ने 6 बच्चों के जूते खरीदे। जूतों का नंबर 8 से शुरू होता है। वह कितने जूते खरीदेगा?