Hindi

यूपीएससी में टीना डाबी से भी आगे निकला ये शख्स! जानें कौन है ये टॉपर?

Hindi

यूपीएससी परीक्षा में सबसे ज्यादा अंक हासिल करने वाला शख्स कौन?

क्या आप उस शख्स को जानते हैं जिसने यूपीएससी परीक्षा में सबसे ज्यादा अंक हासिल किए आईएएस टीना डाबी का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।

Image credits: Our own
Hindi

आदित्य श्रीवास्तव ने यूपीएससी में हासिल किया पहला स्थान

यूपीएससी में टीना डाबी से भी ज्यादा नंबर लाने वाले शख्स हैं। जिन्होंने यूपीएससी सिविल सर्विसेज (मुख्य) परीक्षा 2023 में ऑल इंडिया रैंक (AIR) 1 प्राप्त किया और इतिहास रचा।

Image credits: social media
Hindi

आदित्य श्रीवास्तव के पास है BTech की डिग्री

आदित्य ने अपनी स्कूली शिक्षा CMS अलीगंज, लखनऊ से की और IIT कानपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में BTech किया।

Image credits: social media
Hindi

पहला प्रयास में बने आईपीएस

आदित्य ने 2022 में यूपीएससी परीक्षा दी थी और 236वीं रैंक हासिल की थी, जिसके बाद उन्हें आईपीएस अधिकारी के रूप में नियुक्ति मिली थी।

Image credits: social media
Hindi

2023 में जबरदस्त अंक लाकर बने UPSC टॉपर

आदित्य ने 2023 में यूपीएससी मुख्य परीक्षा में कुल 1099 अंक हासिल किए। इस में से 899 अंक लिखित परीक्षा में और 200 अंक पर्सनल टेस्ट में आए।

Image credits: social media
Hindi

टीना डाबी का रिकॉर्ड तोड़ा

आदित्य ने यूपीएससी CSE 2015 की टॉपर आईएएस टीना डाबी का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 1063 अंक प्राप्त किए थे। आदित्य के अंक 1099 थे, जो टीना के 1063 से ज्यादा थे।

Image credits: Our own
Hindi

टीना डाबी और आदित्य श्रीवास्तव के मार्क्स की तुलना

टीना डाबी ने 868 अंक लिखित परीक्षा में और 195 अंक पर्सनल टेस्ट में हासिल किए थे। वहीं आदित्य ने 899 अंक लिखित परीक्षा में और पर्सनल टेस्ट में 200 मार्क्स हासिल किये थे।

Image credits: Twitter
Hindi

2022 UPSC टॉपर इशिता किशोर के नंबर

इशिता किशोर ने 1094 अंक प्राप्त किए, जिसमें 901 अंक लिखित परीक्षा में थे और 193 अंक व्यक्तिगत परीक्षा में थे।

Image credits: social media
Hindi

2021 UPSC टॉपर श्रुति शर्मा के मार्क्स

2021 टॉपर: श्रुति शर्मा ने 1105 अंक प्राप्त किए, जिसमें 932 अंक लिखित परीक्षा में थे, लेकिन व्यक्तिगत परीक्षा में उन्होंने 173 अंक प्राप्त किए।

Image credits: social media
Hindi

2020 UPSC टॉपर शुभम कुमार के मार्क्स

शुभम कुमार ने 1054 अंक प्राप्त किए, जिसमें 878 अंक लिखित परीक्षा और 176 अंक व्यक्तिगत परीक्षा में थे।

Image credits: social media
Hindi

प्रदीप सिंह के UPSC मार्क्स, 2019 टॉपर

प्रदीप सिंह ने 1072 अंक प्राप्त किए, जिसमें 914 अंक लिखित परीक्षा और 158 अंक व्यक्तिगत परीक्षा में थे।

Image credits: social meida
Hindi

कनिष्क कटारिया के UPSC मार्क्स, 2018 टॉपर

कनिष्क कटारिया ने 1121 अंक प्राप्त किए, जिसमें 942 अंक लिखित परीक्षा और 179 अंक व्यक्तिगत परीक्षा में थे।

Image credits: Our own

IQ Test: दिमाग के धुरंधरों के लिए 8 ट्रिकी सवाल, क्या आप सुलझा पाएंगे?

जीवन साथी के साथ नौकरी भी मिलेगी! जानिए किसने की यह अनोखी पहल

कौन हैं एमबीए चायवाला प्रफुल्ल बिल्लोरे, जानिए क्यों चर्चा में?

भारत के 7 MBA कॉलेज, जहां बिना CAT स्कोर मिलता है एडमिशन