Hindi

IQ Test: पैतरेबाजी वाले 7 सवाल, सॉल्व कर दिया तो कहलाएंगे स्मार्ट!

Hindi

IQ के 7 ट्रिकी सवाल

यहां हैं IQ के 7 ट्रिकी सवाल। इनके जवाब देकर आप अपनी रीजनिंग, मैथ्स पजल, दिमागी पहेली, ब्लड रिलेशन क्वेश्चन सॉल्व करने की कैपिसिटी चेक कर सकते हैं। सभी के जवाब लास्ट में हैं।

Image credits: Getty
Hindi

सवाल: 1

आदमी को 5 मील दूर एक बिंदु पर जाना है। वह 2 मील चलकर 90 डिग्री मुड़कर 1 मील और चलता है। वह फिर 90 डिग्री पर मुड़कर 1 मील चलता है। कितनी दूरी पर है?

A) 2 मील

B) 3 मील

C) 5 मील

D) 4 मील 

Image credits: Getty
Hindi

सवाल: 2

बच्चा कहता है कि 'मेरे पास एक भाई है और दो बहनें हैं, लेकिन मेरी एक बहन और मेरे भाई के पास कोई बहन नहीं है।' इस बच्चे की कितनी बहनें हैं?"

A) 1

B) 2

C) 3

D) 0

Image credits: Getty
Hindi

सवाल: 3

किसके पास सबसे ज्यादा पंख होते हैं? 

A) मुर्गा

B) कबूतर

C) बत्तख

D) तोता

Image credits: Getty
Hindi

सवाल: 4

रीजनिंग टेस्ट: 6 को 24 और 8 को 64 मिलता है, तो 12 को क्या मिलेगा?

A) 100

B) 144

C) 150

D) 200

Image credits: Getty
Hindi

सवाल: 5

एक आदमी जो 5 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलता है, 15 मिनट में कितनी दूरी तय करेगा?

A) 0.75 किलोमीटर

B) 1 किलोमीटर

C) 1.25 किलोमीटर

D) 2 किलोमीटर

Image credits: Getty
Hindi

सवाल: 6

2 बर्तन हैं। एक में पानी और दूसरे में तेल है। पानी और तेल मिलाने पर भी दोनों अलग रहते हैं क्यों?

A) क्योंकि उनका घनत्व अलग होता है

B) दोनों का अलग रंग

C) बर्तन का आकार

D) तेल हल्का है

Image credits: Getty
Hindi

सवाल: 7

किसी भी संख्या का आधा करने पर उस संख्या के 6 गुने के बराबर होता है। वह संख्या क्या है?

A) 0

B) 6

C) 12

D) 36

Image credits: Getty
Hindi

सभी सवालों के जवाब यहां चेक करें

1 उत्तर: A) 2 मील

2 उत्तर: B) 2

3 उत्तर: B) कबूतर

4 उत्तर: B) 144

5 उत्तर: C) 1.25 किलोमीटर

6 उत्तर: A) क्योंकि उनका घनत्व अलग होता है

7 उत्तर: A) 0

Image credits: Getty

क्या होती है SPG सिक्योरिटी? कमांडो ट्रेनिंग से लेकर खास हथियारों तक

CBSE बोर्ड परीक्षा 2025 की तैयारी: ये 10 गलतियां हो सकती हैं खतरनाक

अरविंद केजरीवाल का IIT ग्रेजुएट बेटा पुलकित, जानिए क्या करता है?

IQ Test: दिमागी तिकड़म वाले 9 मजेदार सवाल, क्या आप हल कर पाएंगे?