IQ Test: पैतरेबाजी वाले 7 सवाल, सॉल्व कर दिया तो कहलाएंगे स्मार्ट!
Education Nov 30 2024
Author: Anita Tanvi Image Credits:Getty
Hindi
IQ के 7 ट्रिकी सवाल
यहां हैं IQ के 7 ट्रिकी सवाल। इनके जवाब देकर आप अपनी रीजनिंग, मैथ्स पजल, दिमागी पहेली, ब्लड रिलेशन क्वेश्चन सॉल्व करने की कैपिसिटी चेक कर सकते हैं। सभी के जवाब लास्ट में हैं।
Image credits: Getty
Hindi
सवाल: 1
आदमी को 5 मील दूर एक बिंदु पर जाना है। वह 2 मील चलकर 90 डिग्री मुड़कर 1 मील और चलता है। वह फिर 90 डिग्री पर मुड़कर 1 मील चलता है। कितनी दूरी पर है?
A) 2 मील
B) 3 मील
C) 5 मील
D) 4 मील
Image credits: Getty
Hindi
सवाल: 2
बच्चा कहता है कि 'मेरे पास एक भाई है और दो बहनें हैं, लेकिन मेरी एक बहन और मेरे भाई के पास कोई बहन नहीं है।' इस बच्चे की कितनी बहनें हैं?"
A) 1
B) 2
C) 3
D) 0
Image credits: Getty
Hindi
सवाल: 3
किसके पास सबसे ज्यादा पंख होते हैं?
A) मुर्गा
B) कबूतर
C) बत्तख
D) तोता
Image credits: Getty
Hindi
सवाल: 4
रीजनिंग टेस्ट: 6 को 24 और 8 को 64 मिलता है, तो 12 को क्या मिलेगा?
A) 100
B) 144
C) 150
D) 200
Image credits: Getty
Hindi
सवाल: 5
एक आदमी जो 5 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलता है, 15 मिनट में कितनी दूरी तय करेगा?
A) 0.75 किलोमीटर
B) 1 किलोमीटर
C) 1.25 किलोमीटर
D) 2 किलोमीटर
Image credits: Getty
Hindi
सवाल: 6
2 बर्तन हैं। एक में पानी और दूसरे में तेल है। पानी और तेल मिलाने पर भी दोनों अलग रहते हैं क्यों?
A) क्योंकि उनका घनत्व अलग होता है
B) दोनों का अलग रंग
C) बर्तन का आकार
D) तेल हल्का है
Image credits: Getty
Hindi
सवाल: 7
किसी भी संख्या का आधा करने पर उस संख्या के 6 गुने के बराबर होता है। वह संख्या क्या है?