Hindi

CLAT 2025: जरूरी डॉक्यूमेंट और नियम, जो आपको पता होनी चाहिए

Hindi

CLAT 2025: एग्जाम डेट

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2025 का आयोजन 1 दिसंबर 2024 को नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज के कंसोर्टियम द्वारा किया जाएगा।

Image credits: Getty
Hindi

CLAT 2025: उम्मीदवारों को फॉलो करने होंगे जरूरी नियम

परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के लिए एग्जाम सेंटर में प्रवेश से लेकर परीक्षा हॉल के नियमों तक कुछ खास गाइडलाइंस जारी की गई हैं।

Image credits: Getty
Hindi

CLAT 2025: इंपोर्टेंट गाइडलाइन और डॉक्यूमेंट्स

परीक्षा केंद्र पर समय पर पहुंचने और सही डॉक्यूमेंट्स साथ लाने से लेकर अनुशासन बनाए रखने तक, हर पहलू का पालन करना अनिवार्य है। जानिए गाइडलाइन, डॉक्यूमेंट्स जो साथ ले जाने जरूरी हैं।

Image credits: Getty
Hindi

CLAT 2025: परीक्षा केंद्र में प्रवेश का समय

  • उम्मीदवार दोपहर 1 बजे से परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर सकते हैं।
  • 1:30 बजे तक अपनी निर्धारित सीट पर बैठना अनिवार्य है।
  • 2:15 बजे के बाद परीक्षा हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
Image credits: Getty
Hindi

CLAT 2025: परीक्षा की अवधि

  • परीक्षा का समय 2 घंटे होगा और यह दोपहर 2 बजे शुरू होगी।
  • PwD/SAP उम्मीदवारों के लिए परीक्षा का समय 2 घंटे 40 मिनट (4:40 बजे तक) रहेगा।
Image credits: Getty
Hindi

CLAT 2025: परीक्षा हॉल छोड़ने का नियम

परीक्षा हॉल में प्रवेश के बाद उम्मीदवार को 4 बजे से पहले बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।

Image credits: Getty
Hindi

CLAT 2025: इंपोर्टेंट डॉक्य्मेंट्स जो सेंटर पर ले जाना जरूरी

  • एडमिट कार्ड: परीक्षा के दौरान एडमिट कार्ड पर इनविजिलेटर का साइन जरूरी है। इसे एडमिशन के समय दिखाना होगा।
  • यदि एडमिट कार्ड पर फोटो स्पष्ट नहीं है, तो एक सेल्फ-अटेस्टेड फोटो साथ लाएं।
Image credits: Getty
Hindi

CLAT 2025: सरकारी फोटो आईडी ले जाना न भूलें

मूल और स्पष्ट सरकारी फोटो पहचान पत्र लाना अनिवार्य है। इनविजिलेटर द्वारा इसकी जांच की जाएगी।

Image credits: Getty
Hindi

CLAT 2025: परीक्षा केंद्र पर क्या ले जा सकते हैं क्या नहीं

  • परीक्षा में ले जाने योग्य सामान- ब्लैक या ब्लू बॉलपॉइंट पेन। पारदर्शी पानी की बोतल। साधारण (एनालॉग) घड़ी। सरकारी आईडी प्रूफ।
  • बैग व अन्य सामान परीक्षा केंद्र के अंदर नहीं ले जा सकते।
Image Credits: Getty