कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2025 का आयोजन 1 दिसंबर 2024 को नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज के कंसोर्टियम द्वारा किया जाएगा।
परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के लिए एग्जाम सेंटर में प्रवेश से लेकर परीक्षा हॉल के नियमों तक कुछ खास गाइडलाइंस जारी की गई हैं।
परीक्षा केंद्र पर समय पर पहुंचने और सही डॉक्यूमेंट्स साथ लाने से लेकर अनुशासन बनाए रखने तक, हर पहलू का पालन करना अनिवार्य है। जानिए गाइडलाइन, डॉक्यूमेंट्स जो साथ ले जाने जरूरी हैं।
परीक्षा हॉल में प्रवेश के बाद उम्मीदवार को 4 बजे से पहले बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।
मूल और स्पष्ट सरकारी फोटो पहचान पत्र लाना अनिवार्य है। इनविजिलेटर द्वारा इसकी जांच की जाएगी।